ADVERTISEMENTREMOVE AD

21 जून: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (21 जून) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रिंस विलियम

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
प्रिंस विलियम कैम्ब्रिज के ड्यूक हैं 
(फोटो: wiki)

ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम का आज 37वां जन्मदिन है. प्रिंस ब्रिटिश शाही परिवार के मेंबर हैं. वेल्स के राजकुमार चार्ल्स और वेल्स की राजकुमारी दियाना के बड़े बेटे हैं.

प्रिंस विलियम का जन्म आज ही के दिन साल 1982 को लंदन में हुआ था. प्रिंस ने ब्रिटेन के सेंट एड्रयूज यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. वह साल 2006 में अपने छोटे भाई हैरी के साथ ब्लूज एंड रॉयल्स रेजिमेंट ऑफ हाउसहोल्ड कैवेलरी में लेफ्टिनेंट के पद पर चुने गए. साल 2009 में उन्हें फ्लाइट लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त किया गया. इस दौरान प्रिंस विलियम ने सर्च एंड रेस्क्यू फोर्स में पायलट बनने के लिए हेलीकॉप्टर उड़ाना भी सीखा. साल 2010 में अपना हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण पूरा किया और वैस्टलैंड सी किंग हेलीकॉप्टर में असिस्टेंट पायलट के तौर पर काम किया.

0

बेनजीर भुट्टो

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो
(फोटो: फेसबुक)

पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का आज 66वां जन्मदिन है. बेनजीर दो बार (1988, 1993) पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं. 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी के लियाकत बाग में एक चुनावी रैली के बाद भुट्टो पर बम और बंदूकों से हमला किया गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई.

बेनजीर भुट्टो का जन्म आज ही के दिन साल 1953 को कराची में हुआ था. इंग्लैंड के ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी से अंतरर्राष्ट्रीय कानून, दर्शन और राजनीति की पढ़ाई की. साल 1977 में पाकिस्तान वापस लौंटी. इसके कुछ दिनों के बाद उनके पिता और पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री ज़ुल्फिकार अली भुट्टो का तख्तापलट हो गया. अपने पिता की सियासी विरासत संभालते हुए वह पाकिस्तान की राजनीति में शामिल हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विष्णु प्रभाकर

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
विष्णु प्रभाकर को साहित्य सेवा के क्षेत्र में पद्मभूषण समेत देश-विदेश के कई सम्मानों से नवाजा गया.
(फोटो: wiki)

हिंदी के जाने माने लेखक विष्णु प्रभाकर का आज 107वां जन्मदिन है. उन्होंने कई लघु कथाएं, उपन्यास, नाटक और कहानियां लिखी हैं. उनकी रचनाओं में देशप्रेम, राष्ट्रवाद और सामाजिक विकास का भाव होता था. विष्णु प्रभाकर को साहित्य सेवा के क्षेत्र में पद्मभूषण समेत देश-विदेश के कई सम्मानों से नवाजा गया.

विष्णु प्रभाकर का जन्म आज ही के दिन साल 1912 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुआ था. प्रभाकर के लिखे उपन्यासों में 'ढलती रात', 'आवारा मसीहा', 'अर्धनारीश्वर', 'धरती अब भी घूम रही है', 'क्षमादान', 'दो मित्र' प्रमुख हैं. वहीं उनके के लिखे नाटकों में 'हत्या के बाद', 'नव प्रभात', 'बारह एकांकी', 'अब और नहीं', 'टूटते परिवेश' प्रमुख हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×