क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (22 मई) भी!
इरापल्ली प्रसन्ना
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शुमार इरापल्ली प्रसन्ना का आज 79वांं जन्मदिन है. प्रसन्ना की गिनती देश के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर्स में की जाती है. प्रसन्ना दुनिया के 5वें ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे कम टेस्ट मैचों (20) में 100 विकेट लिए हैं. साल 1962 से 1978 के बीच टीम इंडिया में रहकर कुल 49 टेस्ट मैच खेलें. इन मैचों में 14353 गेंद फेंककर विरोधी टीम को सिर्फ 5742 रन दिए. इसके साथ ही 189 विकेट अपने नाम किए.
इरापल्ली प्रसन्ना का जन्म आज ही के दिन साल 1940 को बैंगलोर में हुआ था. 22 साल की उम्र में प्रसन्ना ने पहला टेस्ट चेन्नई में इंगलैंड के खिलाफ खेला था. इन्होंने कोई वनडे या टी20 नहीं खेला है. अपने क्रिकेट करियर का आखिरी टेस्ट साल 1978 को लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ खेला.
महबूबा मुफ्ती
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का आज 60वां जन्मदिन है. मुफ्ती राज्य की तेरहवीं और पहली महिला मुख्यमंत्री हैं. साल 1980 में सैयदा अनवरा तैमूर किसी राज्य (असम) की पहली महिला मुस्लिम मुख्यमंत्री बनी थीं. इसके बाद महबूबा मुफ्ती देश के किसी राज्य की दूसरी महिला मुस्लिम मुख्यमंत्री बनी हैं.
महबूबा मुफ्ती का जन्म आज ही के दिन साल 1959 को जम्मू-कश्मीर में हुआ था. महबूबा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी हैं. साल 1996 में इन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की. कांग्रेस की टिकट पर बीजबिहाड़ा विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीता. साल 1999 में इनके पिता मोहम्मद सईद ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का निर्माण किया. साल 2016 में पिता की मौत के बाद महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर की पहली महिला सीएम के पद का कार्यभार संभाला.
राजा राममोहन राय
आधुनिक भारत के जनक राजा राममोहन राय का आज 247वां जन्मदिन है. राममोहन ने ब्रह्म समाज की स्थापना की थी. इन्होंने बाल-विवाह, सती प्रथा, जातिवाद, पर्दा पर्था जैसी कुप्रथाओं और अंधविश्वासों का प्रबल विरोध किया. अंग्रेजी शासकों की मदद से सती प्रथा को गैरकानूनी और दंडनीय घोषित करवाया. राजा राममोहन राय ने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों को दूर करने करने किए बिता दिया.
राजा राममोहन राय का जन्म आज ही के दिन साल 1772 को बंगाल के राधानगर में हुआ था. 15 साल की उम्र में उन्हें बंगाली, संस्कृत, अरबी और फारसी भाषा का ज्ञान हो गया था. साल 1803 से 1814 तक ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए काम किया. साल 1833 में इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर में राजा राममोहन राय ने अंतिम सांस ली.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)