ADVERTISEMENTREMOVE AD

23 मार्च: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (23 मार्च) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मनोहर लोहिया

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
राम मनोहर लोहिया आजाद भारत के पहले ऐसे शख्स थे, जिन्होंने कांग्रेसवाद के खिलाफ आवाज उठाई थी
(फोटो: फेसबुक)

भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी राम मनोहर लोहिया का आज 108वां जन्मदिन है. लोहिया आजाद भारत के पहले ऐसे शख्स थे, जिन्होंने कांग्रेसवाद के खिलाफ आवाज उठाई थी. राम मनोहर लोहिया समाजवादी विचारक, राजनीतिज्ञ और लेखक थे. साल 1934 में उन्होंने कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की नींव रखी. 1936 में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का पहला सचिव नियुक्त किया.

राम मनोहर लोहिया का जन्म आज ही के दिन साल 1910 को उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में हुआ था. लोहिया ने अपनी मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद इंटरमीडिएट में दाखिला बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में लिया. उसके बाद उन्होंने वर्ष 1929 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और पीएच.डी. करने के लिए बर्लिन विश्वविद्यालय, जर्मनी, चले गए. 12 अक्टूबर, 1967 को भारत के लोहिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

0

हरकिशन सिंह सुरजीत

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
हरकिशन सिंह सुरजीत ने किशोरावस्था में राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर दी थी.
(फोटो: ट्विटर)

सीपीएम के वरिष्ठ नेता और भारतीय राजनीति में वामदलों के चाणक्य हरकिशन सिंह सुरजीत का आज 102वां जन्मदिन है. उन्होंने किशोरावस्था में राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. साल 1936 में कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने लेफ्ट विचारधारा की ‘दुश्मन’, बीजेपी के साथ वीपी सिंह सरकार को समर्थन दिया, तो 1996 और 1997 की यूनाइटेड फ्रंट और 2004 की यूपीए सरकार में कांग्रेस से जुगलबंदी की.

हरकिशन सिंह सुरजीत का जन्म आज ही के दिन साल 1916 को पंजाब के जालंधर में हुआ था. केंद्र सरकार में सुरजीत ने 44 सालों तक अपना लाल परचम बुलंद रखा. 92 साल की उम्र में 1 अगस्त, 2008 को हरकिशन सिंह सुरजीत का निधन हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मृति ईरानी

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
स्मृति ईरानी ने पहली बार दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा से चुनाव लड़ा था
(फोटो: फेसबुक)

केंद्रीय मंत्री और पूर्व टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी का आज 42वां जन्मदिन है. स्मृति केंद्र सरकार में सूचना व प्रसारण मंत्री हैं. इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्री रह चुकी हैं. साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं और दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा से चुनाव लड़ा. साल 2010 में बीजेपी महिला मोर्चा की कमान संभाली. 2011 में गुजरात से राज्यसभा सांसद बनी. 2014 आम चुनाव में अमेठी संसदीय सीट से चुनाव लड़ा और हार गईं.

स्मृति ईरानी का जन्म आज ही के दिन साल 1976 को दिल्ली में हुआ था. साल 1998 में फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया, फाइनल तक पहुंचीं, लेकिन विजेता नहीं बन पाईं. साल 2000 में धारावाहिक 'हम है कल आज कल और कल' से अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से उन्हें पहचान मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×