क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (24 दिसंबर) भी!
मोहम्मद रफी
बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद रफी का आज 94वां जन्मदिन है. दुनिया उन्हें रफी साहब के नाम से बुलाती है. अपनी मधुर आवाज की वजह से हिंदी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है. साल 1965 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया.
मोहम्मद रफी का जन्म आज ही के दिन साल 1924 को पंजाब में हुआ था. 1940 के दशक से 1980 तक रफी ने करीब 26,000 गाने गाए हैं. इनमें हिंदी गानों के अलावा गजल, देशभक्ति गीत, भजन, कव्वाली और दूसरी भाषाओं में गाए गाने भी शामिल हैं. 31 जुलाई, 1980 को दिल की धड़कन रुक जाने के कारण गायक मोहम्मद रफी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
अनिल कपूर
हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर का आज 59वां जन्मदिन है. इनका जन्म आज ही के दिन साल 1959 को मुंबई में हुआ था. उनके बड़े भाई बोनी कपूर फिल्म निर्माता और छोटे भाई संजय कपूर मशहूर अभिनेता हैं. बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोनम कपूर उनकी बेटी है.
साल 1979 में अनिल कपूर ने फिल्म 'हमारे तुम्हारे' से सहायक अभिनेता के रूप में अपने बॉलीवुड के सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद 'हम पांच', 'लव मैरिज', 'मोहब्बत', 'इंसाफ की आवाज', 'मिस्टर इण्डिया', 'राम लखन', 'किशन कन्हैया', 'बेनाम बादशाह', '1942: ए लव स्टोरी', 'दीवाना मस्ताना', 'बीवी नंबर-1', 'सलाम-ए-इश्क', 'वांटेड' जैसी 100 से ज्यादा फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है.
फिल्म 'पुकार', 'तेजाब', 'बेटा' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर और फिल्म 'मशाल', 'ताल' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
पीयूष चावला
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पीयूष चावला का आज 30वां जन्मदिन है. युवा गेंदबाज पीयूष चावला आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से स्पिन बॉलिंग कर चुके हैं. उन्होंने कुल 28 अंतरर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें तीन टेस्ट और 25 वनडे शामिल हैं. टीम इंडिया की तरफ से पहला मैच साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और आखिरी मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में खेला है.
पीयूष प्रमोद चावला का जन्म आज ही के दिन साल 1988 को यूपी के अलीगढ़ जिले में हुआ था. 2007-2011 के बीच खेले गए 25 वनडे में पीयूष ने 1312 गेंद फेंककर विरोधी टीम को 1117 रन दिए और 32 विकेट लिए.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)