ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 नवंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं 

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (24 नवंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुंधति राय

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
अरुंधति राय
(फोटो: फेसबुक)

अंग्रेजी की मशहूर लेखिका और समाजसेवी अरुंधति राय का आज 56वां जन्मदिन हैं. साल 1997 में अरुंधति को 'द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स' के लिए बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. लेखन के अलावा राय 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' सहित भारत के कई जन आंदोलनों में शामिल हो चुकी हैं. यही नहीं अरुंधति कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

अरुंधति राय का जन्म आज ही के दिन साल 1961 को शिलौंग में हुआ था. उन्होंने शुरुआती पढ़ाई केरल में की. उसके बाद दिल्ली से आर्किटेक्ट की पढ़ाई की. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने फिल्मों में अभिनय से की. फिल्म 'मैसी साहब' में उन्होंने पहली बार अभिनय किया. इसके बाद कई फिल्मों की पटकथाएं भी लिखीं.

0

सलीम खान

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
एक्टर और पटकथा लेखक सलीम खान
(फोटो: wiki)

हिंदी फिल्मों के मशहूर एक्टर और पटकथा लेखक सलीम खान आज अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलीम बॉलीवुड के तीन बड़े अभिनेताओं के पिता हैं: सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान. इनके अलावा फिल्म निर्माता अल्वीरा खान अग्निहोत्री भी सलीम की बेटी हैं.

सलीम खान का जन्म आज ही के दिन साल 1935 को ब्रिटिश भारत के इंदौर शहर में हुआ था. सलीम के दादा अनवर खान, एक बड़े परिवार से थे. वो 1800 के मध्य में अफगानिस्तान से भारत आकर बस गए थे. सलीम ने इंदौर के ही एक कॉलेज से बीए और एमए की डिग्री की हासिल की. पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान सलीम की फिल्म डायरेक्टर अमरनाथ से मुलाकात हुई. उसी मुलाकात में सलीम को फिल्म 'बरत' के लिए साइन कर लिया गया, जो साल 1960 में रिलीज हुई. इसके बाद उनकी एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हुई.

साल 1986 से सलीम खान ने खुद की फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर दी. पहली स्क्रिप्ट उन्होंने फिल्म 'अंगारा' के लिए लिखी, जो साल 1986 में रिलीज हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमोल पालेकर

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
एक्टर अमोल पालेकर
(फोटो: फेसबुक)

हिन्दी फिल्मों के मशहूर एक्टर अमोल पालेकर आज 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. आजकल अमोल एक एक्टर से ज्यादा निर्देशक के रूप में कहीं ज्यादा सक्रिय हैं. साल 1980 में अमोल फिल्म 'गोल माल' के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं.

एक्टर बनने से पहले अमोल एक थिएटर में निर्देशक के रूप में काम करते थे. कुछ समय बाद 1972 में उन्होंने अनिकेत नाम से अपना थिएटर ग्रुप शुरू किया. साल 1974 में फिल्म 'रजनीगंधा' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. उसके बाद एक्टर के रूप में उन्होंने 'चितचोर', 'घरौंदा', 'मेरी बीवी की शादी', 'बातों-बातों में', 'श्रीमान-श्रीमती' जैसी कई फिल्मों में काम किया.

अमोल पालेकर की बतौर निर्देशक अनकही, कच्ची धूप, पहेली, अनाहत जैसी कई फिल्में हैं. बतौर निर्माता दो फिल्में ‘ध्यासपर्व’ और ‘अनकही’ हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसलिए अगर आप अपना जन्मदिन इनके साथ शेयर करते हैं, तो आप ये कह सकते हैं कि 24 नवंबर को सच में महान लोग जन्म लेते हैं! हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×