क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (25 मई) भी!
करण जौहर
बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक, एंकर, ड्रेस डिजाइनर, स्क्रिप्ट राइटर, टीवी होस्ट करण जौहर का आज 46वां जन्मदिन है. करण ने बॉलीवुड को 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो' से लेकर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' तक कई सफल फिल्में दी हैं. टीवी होस्ट के रूप में करण का शो 'कॉफी विद करण' भी काफी मशहूर हैं.
करण जौहर का जन्म आज ही के दिन साल 1972 को मुंबई में हुआ था. करण के पिता यश जौहर बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर हुआ करते थे, जिन्होंने 'धर्मा प्रोडक्शंस' की नींव रखी. करण ने टीवी में अपने करियर की शुरुआत साल 1989 में धारावाहिक 'श्रीकांत' से की. इसके बाद आदित्य चोपड़ा के साथ फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम करना शुरू किया. बतौर डायरेक्टर करण ने फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' से धमाकेदार अपने करियर की शुरुआत की.
कुणाल खेमू
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू का आज 35वां जन्मदिन है. कुणाल हिंदी सिनेमा में 'ट्रैफिक सिग्नल', 'गोलमाल 3', 'गो गोवा गोन', 'ढोल' जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. साल 2012 में मुकेश भट्ट की फिल्म 'ब्लड मनी' में लीड एक्टर के रूप में नजर आए थे.
कुणाल खेमू का जन्म आज ही के दिन साल 1983 को कश्मीर में हुआ था. कुणाल ने साल 1990 में बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी', 'जख्म', 'हम हैं रही प्यार के' में भी बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आए. बालिग होने पर साल 2005 में मोहित सूरी की फिल्म 'कलयुग' से बॉलीवुड में बतौर मुख्य अभिनेता डेब्यू किया.
रमेश चेन्निथला
कांग्रेस पार्टी के नेता रमेश चेन्निथला का आज 62वां जन्मदिन है. चेन्निथला साल 2016 से केरल राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. इससे पहले केरल सरकार में राज्य गृह मंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं.
रमेश चेन्निथला का जन्म आज ही के दिन साल 1956 को कोच्चिन में हुआ था. अपने स्कूली दिनों से ही चेन्निथला ने राजनीति में दिलचस्पी लेना शुरू कर दी थी. साल 1982 में एनएसयूआई के ऑल इंडिया प्रेसिडेंट बने और फिर इसी साल हरिपद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए. साल 1985 में इंडियन युथ कांग्रेस के महासचिव बने और अगले साल 1986 में ग्रामीण मंत्रालय संभाला.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)