ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 जून: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (26 जून) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्मेंद्र प्रधान

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
धर्मेंद्र प्रधान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं
(फोटो: PTI)

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आज 50वां जन्मदिन है. भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मेंद्र प्रधान मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं. इससे पहले चौदहवीं लोकसभा (2004-09) में ओडिशा के देवगढ़ से सांसद चुने गए थे. इसके अलावा ओडिशा की 12वीं विधानसभा (2000-04) के भी सदस्य रहे.

धर्मेंद्र प्रधान का जन्म आज ही के दिन साल 1969 को ओडिशा में हुआ था. धर्मेंद्र बीजेपी के पूर्व सांसद डॉ देबेंद्र प्रधान के बेटे हैं. साल 2004 से 2006 के दौरान धर्मेंद्र भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे. साल 2007 से 2010 तक बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी रहे. इसके बाद 2010 में फिर BJYM के अध्यक्ष बन गए.

0

अर्जुन कपूर

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
एक्टिंग में आने पहले अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर और एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में काम किया.
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का आज 34वां जन्मदिन है. यंग एक्टर अर्जुन कपूर जिन्हें दर्शकों ने '2 स्टेट्स', 'तेवर', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'इश्कजादे' 'गुंडे' जैसी फिल्मों में काफी सराहा है. फिल्म 'इश्कजादे' के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का जी सिने अवॉर्ड भी मिला. वहीं 'गुंडे' के लिए इन्हें बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड मिला है.

अर्जुन कपूर का जन्म आज ही के दिन साल 1985 को मुंबई में हुआ था. अर्जुन के पिता बोनी कपूर बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर हैं और एक्ट्रेस श्रीदेवी सौतेली मां थी. एक्टिंग में आने पहले अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर और एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में काम किया. सबसे पहले साल 2003 में फिल्म 'कल हो ना हो' और 2007 में 'सलाम-ए-इश्क' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. साल 2005 में फिल्म 'नो एंट्री' और 2009 में 'वांटेड' में एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में काम किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×