क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (27 मार्च) भी!
राम चरण तेजा
टॉलीवुड एक्टर राम चरण तेजा का आज 33वां जन्मदिन है. इन्होंने हिंदी और तमिल की कई फिल्मों में काम किया है. राम चरण अपनी कई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर का नंदी अवॉर्ड, साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड और CineMAA अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं. साल 2016 में इन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया. फिल्मी करियर के अलावा राम चरण का 'हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब' नाम से पोलो टीम भी है.
राम चरण तेजा का जन्म आज ही के दिन साल 1985 को चेन्नई में हुआ था. साल 2007 में उन्होंंने फिल्म 'Chirutha' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. एक्टर के अलावा राम चरण ने दो तमिल फिल्में प्रोड्यूस की हैं और एक तमिल फिल्म 'थूफान' में लिए गाना गाया है.
रेणुका शहाणे
बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस रेणुका शहाणे का आज 53वां जन्मदिन है. साल 1994 में आई सुपरहिट फिल्म 'हम आपके है कौन' के बाद से रेणुका चर्चा में आई थी. इस फिल्म में रेणुका ने माधुरी दीक्षित की बड़ी बहन (पूजा) का किरदार निभाया था. इसके अलावा रेणुका 'मनी मनी', 'मासूम', 'एक अलग मौसम', 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'हाईवे' जैसी कई हिंदी, तमिल और मराठी फिल्मों में नजर आईं हैं.
रेणुका शहाणे का जन्म आज ही के दिन साल 1965 को महाराष्ट्र में हुआ था. साल 1989 में उन्होंने धारावाहिक 'सर्कस' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. साल 2009 में पहली बार मराठी फिल्म 'रीटा' को डायरेक्ट किया. खास बात ये है कि इस फिल्म में रेणुका ने कहानी के पात्र 'रीटा' की दोस्त, गाइड और दार्शनिक की भूमिका निभाई है.
ऑस्कर फर्नांडिस
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का आज 77वां जन्मदिन है. यूपीए सरकार के दौरान फर्नांडिस परिवहन, सड़क और राजमार्ग, श्रम और रोजगार मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.
ऑस्कर फर्नांडिस का जन्म आज ही के दिन साल 1941 को कर्नाटक में हुआ था. साल 1980 में उन्होंने कर्नाटक के उडुपी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा. इसके बाद साल 1984, 1989, 1991 और 1996 में इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ा. साल 1998 में पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)