क्या आपको पता है कि आज आप किसके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (28 जनवरी) भी!
लाला लाजपत राय
स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का आज 153वां जन्मदिन है. पंजाब केसरी के नाम से जाने जाने वाले लाजपत ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और लक्ष्मी बीमा कंपनी की स्थापना की थी. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने पंजाब के कई राजनीतिक अभियानों में भी भाग लिया था.
लाला लाजपत राय का जन्म आज ही के दिन साल 1865 को पंजाब के मोगा जिले में हुआ था. उन्होंने कानून की पढ़ाई की थी. साल 1928 में उन्होंने साइमन कमीशन के खिलाफ एक रैली प्रदर्शन में हिस्सा लिया था, जहां पुलिस की लाठी-चार्ज में बुरी तरह से घायल हो गए. उसके बाद 17 नवंबर 1928 को उनका देहांत हो गया.
श्रुति हासन
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस श्रुति हासन का आज 32वां जन्मदिन है. श्रुति एक अच्छी गायिका, म्यूजिक कंपोजर और डांसर हैं. उनके पेरेंट्स सारिका ठाकुर और कमल हासन जाने माने फिल्मी सितारे हैं. तेलुगू फिल्मों के साथ-साथ श्रुति हासन ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है.
श्रुति हासन का जन्म आज ही के दिन साल 1986 को चेन्नई में हुआ था. बाल कलाकार के रूप में उन्होंने 'हे राम', 'जागो गोरी' जैसी कई फिल्मों में काम किया था. बॉलीवुड में उनकी एंट्री साल 2009 में 'लक' फिल्म से हुई थी.
पंडित जसराज
मशहूर शास्त्रीय गायकों में से एक पंडित जसराज का आज 88वां जन्मदिन है. भारतीय शास्त्रीय संगीत को पिछले छह दशकों से उनका योगदान मिल रहा है. भारत सरकार की तरफ से उन्हें पद्म श्री, पद्म विभूषण, पद्म भूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.
पंडित जसराज का जन्म आज ही के दिन साल 1930 को हिसार में हुआ था. उनके पिता पंडित मोतीराम मेवाती घराने के एक महान संगीतज्ञ थे. जसराज ने पहली बार साल 2008 में एक हिंदी फिल्म के गाने को अपनी आवाज दी थी.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)