ADVERTISEMENTREMOVE AD

28 जुलाई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (28 जुलाई) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धनुष

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
धनुष साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद हैं.
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड फिल्मों के एक्टर, प्लेबैक सिंगर और प्रोड्यूसर धनुष 28 जुलाई 2019 को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इन्हें मुख्य रूप से तमिल फिल्मों के लिए जाना जाता है. धनुष को दुनियाभर में असली पहचान ‘बाय दिस कोलावरी डी’ गाने से मिली. इस गाने को यूट्यूब गोल्डन अवॉर्ड भी मिला. अच्छे एक्टर और सिंगर के साथ ही धनुष एक अच्छे डांसर भी हैं.

धनुष का जन्म 28 जुलाई के दिन साल 1983 को तमिलनाडु में हुआ था. इनका असली नाम वेंकटेश प्रभु है. इनके पिता कस्तुरी राजा तमिल फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. धनुष ने अपने पिता की फिल्म 'थुल्लुवाधो इल्मी' से अपने करियर की शुरुआत की. वहीं बॉलीवुड में फिल्म 'रांझना' से कदम रखा. साल 2004 में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से उनकी शादी हुई.

हुमा कुरैशी

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
हुमा कुरैशी ने साल 2012 में फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बॉलीवुड फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की.
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल हुमा कुरैशी 28 जुलाई 2018 को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. साल 2012 में फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बॉलीवुड फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट में भी नजर आई. दोनों ही फिल्मों में हुमा को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छी तारीफ मिली.

हुमा कुरैशी का जन्म 28 जुलाई के दिन साल 1986 को दिल्ली में हुआ था. गार्गी कॉलेज ऑफ दिल्ली यूनिवर्सिटी से इतिहास में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद हुमा ने थिएटर ज्वाइन किया. कुछ समय बाद मुंबई चली गईं और वहां कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों में काम किया. बॉलीवुड में करियर बनाने से पहले हुमा मॉडलिंग की दुनिया का भी जाना-माना चेहरा रहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×