ADVERTISEMENTREMOVE AD

28 जून: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (28 जून) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीवी नरसिंह राव

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
पीवी नरसिंह राव देश में आर्थिक उदारीकरण के जनक कहे जाते हैं 
(फोटो: wiki)

देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव का आज 98वां जन्मदिन है. नरसिंह राव पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जो दक्षिण भारत के थे. साल 1991 से 1996 तक नरसिंह राव देश के 10वें प्रधानमंत्री रहे. 1971 से 1973 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा नरसिंह राव ने केंद्र सरकार में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय का पदभार भी संभाला है.

पीवी नरसिंह राव का जन्म आज ही के दिन साल 1921 को हैदराबाद में हुआ था. साहित्य, राजनीतिक टिप्पणी लिखने, तेलुगू व हिंदी में कविताएं लिखने में उनकी विशेष रुचि थी. कई किताबों में उनकी कविताएं और लेख प्रकाशित हुए हैं. विदेश मंत्री के रूप में ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, इटली और मिस्र जैसे कई देशों की यात्रा की. भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए नरसिंह राव को जाना जाता है. दिसंबर 2004 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

0

जसपाल राणा

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं 
जसपाल राणा भारतीय शूटिंग के बेताज बादशाह रहे हैं
(फोटो: फेसबुक)

भारतीय निशानेबाज जसपाल राणा का आज 43वां जन्मदिन है. जसपाल राणा को भारतीय शूटिंग टीम का ‘ध्वज वाहक ’ कहा जाता है. इन्होंने कई इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भारत के लिए मेडल जीते. एशियन शूटिंग चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स में राणा ने गोल्ड मेडल जीतकर कई रिकॉर्ड बनाए हैं. साल 1994 में भारत सरकार ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया.

जसपाल राणा का जन्म आज ही के दिन साल 1976 को उत्तराखंड में हुआ था. राणा ने निशानेबाजी में अपने कैरियर की शुरुआत साल 1987 में दिल्ली के एक कोचिंग कैंप में शामिल होकर की थी. इसके चार महीने बाद दिल्ली प्रदेश की निशानेबाजी चैंपियनशिप में राणा ने पहली बार एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता. तब इनकी उम्र सिर्फ 12 साल थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×