क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (28 अक्टूबर) भी!
इंदिरा नूई
पेप्सिको कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदिरा कृष्णमूर्ति नूई आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. इंदिरा का नाम दुनिया की प्रभावशाली महिलाओं में शुमार है. नूई साल 1994 में पेप्सिको में शामिल हुई थी और 2001 में कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी बन गई. वो कई बोर्ड की सदस्य भी हैं. फोर्ब्स ने साल 2009 की अपनी लिस्ट में नूई को दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर महिला बताया था.
नूई का जन्म आज ही के दिन साल 1955 में तमिलनाडु के मद्रास में हुआ था. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई मद्रास में ही हुई. यहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली. इसके बाद अमेरिका के येल यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की. साल 2012 में अमेरिका में मंदी के दौर से निपटने के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इंदिरा को बातचीत के लिए बुलाया था.
साल 2007 में भारत सरकार ने इंदिरा नूई को पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा. उसके बाद 2008 में उन्हें अमेरिकन एकेडमी की फैलोशिप के लिए चुना गया.
मणिलाल गांधी
महात्मा गांधी के बेटे मणिलाल मोहनदास गांधी का आज 127वां जन्मदिन है. मणिलाल महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी के दूसरे नंबर के बेटे थे. वो अंग्रेजी और गुजराती भाषा में छपने वाले ओपिनयन के संपादक थे. साल 1927 में उनकी शादी सुशीला मशरुवाला से हुई. मणिलाल की दो बेटियां (सीता, इला) और एक बेटा अरुण हैं.
ब्रिटिश काल में साल 1892 में मणिलाल गांधी का जन्म आज ही के दिन हुआ था. 63 साल की उम्र में साल 1956 को उनका निधन हो गया.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)