ADVERTISEMENTREMOVE AD

29 अक्टूबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

आज आप इन मशहूर लोगों के साथ अपना बर्थडे मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (29 अक्टूबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजेंदर सिंह

पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह का आज 34वां जन्मदिन है. स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का जन्म आज ही के दिन साल 1985 में हरियाणा के भिवानी में हुआ था. उन्होंने भिवानी बॉक्सिंग क्लब में शुरुआती प्रेक्टिस की है, जहां पूर्व नेशनल लेवल के मुक्केबाज जगदीश सिंह ने उन्हें ट्रेनिंग दी.

विजेंदर ने नेशनल लेवल पर कई मुकाबलों में मेडल जीते हैं. 2003 में ऑल इंडिया युथ बॉक्सिंग चैंपियन बनने के बाद 2004 में उन्होंने एथेंस ओलंपिक में भाग लिया. साल 2006 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता. फिर 2008 के ओलंपिक में भी कांस्य पदक जीता.

इस जीत के बाद बॉक्सर विजेंदर को 'राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड', 'अर्जुन अवॉर्ड' और 'पद्म श्री' से नवाजा गया. 2012 में विजेंदर ने लंदन में हुए ओलंपिक खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया. बॉक्सिंग के अलावा इन्होंने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया है. 13 जून 2014 को उनकी पहली फिल्म 'फुगली' रिलीज हुई थी.

रीमा सेन

हिंदी, तमिल, बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस और मॉडल रीमा सेन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. रीमा की कुछ खास हिंदी फिल्मों के नाम हैं- 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-2', 'आक्रोश', 'चल चला चल', 'मालामाल वीकली', 'आन' आदि. इसके अलावा तमिल फिल्मों में 'सत्तम ओरु इरुत्तराई', 'राजापट्टी', 'चेल्लमाई' आदि हैं.

रीमा सेन का जन्म आज ही के दिन साल 1981 में कोलकाता के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. कोलकाता के सेंट थॉमस गर्ल्स स्कूल से उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की. उसके बाद वो अपने परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरुण आरोन

क्रिकेटर वरुण आरोन आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वरुण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं.

वरुण आरोन का जन्म आज ही के दिन साल 1989 में झारखंड के सिंहभूम में हुआ था. अक्टूबर 2011 में टीम इंडिया की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलकर वरुण ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की. अभी तक 9 वनडे मैचों में कुल 380 गेंद फेंककर विरोधी टीम को 419 रन दिए और 11 विकेट लिए हैं. वहीं 9 टेस्ट मैच में 947 रन देकर विरोधी टीम के 18 विकेट लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×