ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (3 अप्रैल) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रभु देवा

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
प्रभु देवा ने 2009 में बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में फिल्म ‘वॉन्टेड’ से अपने करियर की शुरुआत की.
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, कोरियोग्राफर प्रभु देवा का आज 45वां जन्मदिन है. हिंदी के अलावा इन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. प्रभु एक बेहतरीन डांसर भी हैं. उनके फैन उन्हें भारत का माइकल जैक्सन मानते हैं. दो बार प्रभु बेस्ट कोरियोग्राफर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड और एक बार फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं.

प्रभु देवा का जन्म आज ही के दिन साल 1973 को कर्नाटक के मैसूर में हुआ था. उनके पिता 'मुरुग सुन्दर' साउथ के मशहूर कोरियोग्राफर थे. उन्हीं से प्रभु ने डांस सीखा. साल 2009 में बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में फिल्म 'वॉन्टेड' से अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में प्रभु ने सलमान खान के साथ डांस भी किया था. इसके बाद 'राउडी राठौर', 'एक्शन जैक्सन', 'दबंग-3' जैसी कई फिल्में बनाई.

0

जया प्रदा

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
1980 के दशक के दौरान जया प्रदा हिंदी और साउथ फिल्मों की सफल अभिनेत्रियों में से एक  हैं
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता जया प्रदा का आज 56वां जन्मदिन है. 1980 के दशक के दौरान जया प्रदा हिंदी और साउथ फिल्मों की सफल अभिनेत्रियों में से एक थी. 'सरगम' (1979), 'लोक परलोक' (1979) 'शराबी' (1984), 'तोहफा' (1984), 'आखिरी रास्ता' (1986) उनकी हिट फिल्मों में से एक है. अपनी कई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं.

जया प्रदा का जन्म आज ही के दिन साल 1962 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. साल 1979 में फिल्म 'सरगम' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. जबकि फिल्म इंडस्ट्री में साल 1974 में ही कदम रख लिया था. साल 1994 में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) में शामिल हो गईं. साल 1996 में उन्हें आंध्र प्रदेश से राज्यसभा में मनोनीत किया गया. हालांकि बाद में जया समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं. और साल 2004 के आम चुनाव में रामपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैम मानेकशॉ

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में सैम मानेकशॉ के नेतृत्व में ही भारत ने जीत हासिल की थी
(फोटो: ट्विटर)

भारतीय सेना के पूर्व अध्यक्ष सैम मानेकशॉ का आज 104वां जन्मदिन है. साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में इन्हीं के नेतृत्व में ही भारत ने जीत हासिल की थी. भारतीय सेना के इतिहास में अबतक सिर्फ सैम मानेकशॉ और के एम करियप्पा ही ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें फील्ड मार्शल की रैंक दी गई है. ये सेना का सर्वोच्च ओहदा है. साल 1968 को सैम मानेकशॉ को प्रशासकीय सेवा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

सैम मानेकशॉ का जन्म आज ही के दिन साल 1914 को अमृतसर में हुआ था. मानेकशॉ देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी के पहले बैच के 40 छात्रों में से एक थे. साल 1969 में उन्हें सेनाध्यक्ष बनाया गया. 1973 में उन्हें फील्ड मार्शल का सम्मान दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×