ADVERTISEMENT

3 जनवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
3 जनवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (3 जनवरी) भी!

ADVERTISEMENT

संजय खान

धारावाहिक ‘जय हनुमान’ के डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर हैं संजय खान
(फोटो: फेसबुक)

हिंदी फिल्मों के मशहूर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर संजय खान का आज 79वां जन्मदिन है. टीवी धारावाहिक ‘टीपू सुल्तान’ में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें जाना जाता है. साल 1961 में फिल्म 'हकीकत' से एक्टिंग में करियर की शुरुआत की. 1960 और 70 के दशक में 'दस लाख', 'एक फूल दो माली', 'इत्तेफाक' जैसी कई हिट फिल्में दी.

संजय खान का जन्म आज ही के दिन साल 1941 को बेंगलुरु में हुआ था. यहीं से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद अपने भाई फिरोज खान के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए. एक्टिंग करने के अलावा उन्होंने चंडी सोना (1977), अब्दुल्ला (1980) और काला हांडा गोरे लोग (1986) जैसी फेमस फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी, डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी की.

ADVERTISEMENT

नरेश अय्यर

नरेश अय्यर फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में एक गाने के लिए बेस्ट मेल प्लैबेक सिंगर अवॉर्ड जीत चुके हैं
(फोटो: फेसबुक)

प्लेबैक सिंगर नरेश अय्यर का आज 39वां जन्मदिन है. इन्हें कई भारतीय भाषाओं में फिल्मी गाने और चार्ट हिट गानों के लिए क्रेडिट दिया जाता है. हिंदी समेत तमिल, तेलुगू भाषा की कई फिल्मों में गाने के लिए अय्यर को बेस्ट प्लैबेक सिंगर के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

प्लेबैक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर नरेश अय्यर का जन्म आज ही के दिन साल 1981 को मुंबई में हुआ था. 2005 उन्होंने चैनल-V पर आने वाले रियलिटी शो 'सुपर सिंगर' में हिस्सा लिया. हालांकि वो शो नहीं जीत पाए, लेकिन बाद में एआर रहमान ने उनसे कॉन्टैक्ट किया और तमिल फिल्म 'मयिलइरगे' में गाने का मौका दिया. यहीं से नरेश अय्यर के नए करियर की शुरुआत हो गई.

ADVERTISEMENT

गुल पनाग

पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स गुल पनाग राजनीति में भी एक्टिव हैं.
(फोटो: Gul Panag)

बॉलीवुड से राजनीति में हाथ आजमा चुकी गुल पनाग का आज 41वां जन्मदिन है. उनका असली नाम गुलकीरत कौर पनाग है. 1999 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली गुल अपनी खूबसूरत स्माइल के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल का अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की तरफ से 2014 में लोकसभा चुनाव में भी हाथ आजमा चुकी हैं.

गुल पनाग का जन्म आज ही के दिन साल 1979 को चंडीगढ़ में हुआ था. 2003 में फिल्म ‘धूप’ से गुल ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. उसके बाद से ‘जुर्म’, ‘डोर’, ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’, ‘हैलो’, ‘स्ट्रेट’ और ‘रण’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

ADVERTISEMENT

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×