ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 जनवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (3 जनवरी) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय खान

हिंदी फिल्मों के मशहूर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर संजय खान का आज 79वां जन्मदिन है. टीवी धारावाहिक ‘टीपू सुल्तान’ में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें जाना जाता है. साल 1961 में फिल्म 'हकीकत' से एक्टिंग में करियर की शुरुआत की. 1960 और 70 के दशक में 'दस लाख', 'एक फूल दो माली', 'इत्तेफाक' जैसी कई हिट फिल्में दी.

संजय खान का जन्म आज ही के दिन साल 1941 को बेंगलुरु में हुआ था. यहीं से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद अपने भाई फिरोज खान के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए. एक्टिंग करने के अलावा उन्होंने चंडी सोना (1977), अब्दुल्ला (1980) और काला हांडा गोरे लोग (1986) जैसी फेमस फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी, डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी की.

नरेश अय्यर

प्लेबैक सिंगर नरेश अय्यर का आज 39वां जन्मदिन है. इन्हें कई भारतीय भाषाओं में फिल्मी गाने और चार्ट हिट गानों के लिए क्रेडिट दिया जाता है. हिंदी समेत तमिल, तेलुगू भाषा की कई फिल्मों में गाने के लिए अय्यर को बेस्ट प्लैबेक सिंगर के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

प्लेबैक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर नरेश अय्यर का जन्म आज ही के दिन साल 1981 को मुंबई में हुआ था. 2005 उन्होंने चैनल-V पर आने वाले रियलिटी शो 'सुपर सिंगर' में हिस्सा लिया. हालांकि वो शो नहीं जीत पाए, लेकिन बाद में एआर रहमान ने उनसे कॉन्टैक्ट किया और तमिल फिल्म 'मयिलइरगे' में गाने का मौका दिया. यहीं से नरेश अय्यर के नए करियर की शुरुआत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुल पनाग

बॉलीवुड से राजनीति में हाथ आजमा चुकी गुल पनाग का आज 41वां जन्मदिन है. उनका असली नाम गुलकीरत कौर पनाग है. 1999 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली गुल अपनी खूबसूरत स्माइल के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल का अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की तरफ से 2014 में लोकसभा चुनाव में भी हाथ आजमा चुकी हैं.

गुल पनाग का जन्म आज ही के दिन साल 1979 को चंडीगढ़ में हुआ था. 2003 में फिल्म ‘धूप’ से गुल ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. उसके बाद से ‘जुर्म’, ‘डोर’, ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’, ‘हैलो’, ‘स्ट्रेट’ और ‘रण’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×