ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 जून: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं  

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (3 जून) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एम. करुणानिधि

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
करुणानिधि ऐसे राजनेता हैं जो 5 बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
(फोटो: फेसबुक)

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का आज 95वां जन्मदिन है. करुणानिधि तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कझगम (डीएमके) राजनीतिक पार्टी के प्रमुख हैं. 5 बार के मुख्यमंत्री (1969–71, 1971–76, 1989–91, 1996–2001, 2006–2011) और 12 बार विधानसभा सदस्य रहने वाले करुणानिधि ने हर चुनाव में अपनी सीट जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. एक राजनेता होने के साथ-साथ वह तमिल सिनेमा जगत के नाटककार और पटकथा लेखक भी हैं.

एम. करुणानिधि का जन्म आज ही के दिन साल 1924 को तिरुवरूर के तिरुकुवालाई में हुआ था. कॉलेज पढ़ाई के दौरान से ही राजनीति में प्रवेश करने वाले करुणानिधि ने हिंदी विरोधी आंदोलनों में भाग लिया था. साल 1957 में करुणानिधि पहली बार तमिलनाडु विधानसभा के विधायक बने. इसके बाद 1967 में पहली बार सत्ता में आए. तब उन्हें लोक निर्माण मंत्री बनाया गया.

0

राफेल नडाल

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
राफेल नडाल ने चार साल की उम्र से ही अपने अंकल टोनी के साथ टेनिस खेलना शुरू कर दिया था
(फोटो: फेसबुक)

स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल का आज 33वां जन्मदिन है. इन्हें 'लाल बजरी का बादशाह' कहा जाता है. राफेल नडाल ने अपने करियर में कई खिताब जीते हैं. 9 बार सिंगल फ्रेंच ओपन, 14 बार ग्रैंड स्लैम सिंगल्स, 27 बार ATP वर्ल्ड टूर मास्टर, 2 बार ओलंपिक में मेडल जीतने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है.

राफेल नडाल का जन्म आज ही के दिन साल 1986 को स्पेन के मनाकोर में हुआ था. चार साल की उम्र से ही इन्होंने अपने अंकल टोनी के साथ टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. 15 साल की उम्र प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी बन गए थे. 17 साल की उम्र में उन्होंने नंबर वन रैंकिंग के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को पहली बार हराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वसीम अकरम

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
वसीम अकरम ने 1984 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी
(फोटो: फेसबुक)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम का आज 53वां जन्मदिन है. अकरम का नाम दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार है. उन्हें शानदार स्विंग और यॉर्कर गेंदबाजी के लिए जाना जाता था. इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अकरम ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं.

वसीम अकरम का जन्म आज ही के दिन साल 1966 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. साल 1984 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की. वसीम अकरम ने 356 वनडे मैचों में 502 विकेट और 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट झटके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×