क्या आपको पता है कि आज आप किसके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (30 जनवरी) भी!
जयशंकर प्रसाद
हिन्दी कवि, नाटककार, कहानीकार, उपन्यासकार और निबन्धकार जयशंकर प्रसाद का आज 129वां जन्मदिन है. जयशंकर ने हिंदी काव्य में छायावाद की स्थापना की थी. नाटक लेखन में वो भारतेंदु के बाद एक अलग धारा बहाने वाले युगप्रवर्तक नाटककार रहे. उनके नाटक को पढ़ना लोग आज भी पसंद करते हैं. 'आंसू', 'लहर' और 'कामायनी' उनकी मशहूर रचनाएं हैं. 1914 में उनकी सबसे पहले छायावादी रचना 'खोलो द्वार' पत्रिका इंदु में छपी थी. उन्होंने हिंदी में 'करुणालय' नाम से गीत-नाट्य की भी रचना की.
जयशंकर प्रसाद का जन्म आज ही के दिन साल 1889 उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था. काशी के क्वींस कॉलेज से पढ़ाई की. साहित्य और कला में उनकी बचपन से ही रुचि थी. उन्होंने वेद, इतिहास, पुराण और साहित्य शास्त्र का गंभीर अध्ययन किया था. साल 1912 में इंदु में उनकी पहली कहानी 'ग्राम' छपी थी. उन्होंने कुल 72 कहानियां लिखी हैं.
अमृता शेरगिल
अमृता शेरगिल का आज 115वां जन्मदिन है. अमृता भारत के मशहूर चित्रकारों में से एक थीं. 20वीं सदी की इस महान कलाकार को एक भारतीय सर्वे ने 1976 और 1979 में देश की नौ सबसे श्रेष्ठ कलाकारों में शामिल किया था. आज भी उन्हें भारत की श्रेष्ठतम महिला चित्रकार के रूप में देखा जाता है. अमृता की एक-एक पेंटिंग लाखों रुपए में नीलाम होती थी.
अमृता शेरगिल का जन्म आज ही के दिन साल 1913 को बुडापेस्ट हंगरी में हुआ था. 1921 में अमृता का परिवार भारत आकर शिमला में बस गया. बचपन से ही उन्हें पेटिंग में बहुत रूचि थी. इटली से पेटिंग का कोर्स किया. 1934 के अंत में जब वह भारत लौटी, तब 22 साल से भी कम उम्र में वह तकनीकी तौर पर चित्रकार बन चुकी थी. लेकिन 1941 में गंभीर रूप से बीमार पड़ जाने के कारण मात्र 28 साल की उम्र में ही उनका देहांत हो गया.
प्रकाश जावड़ेकर
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का आज 67वां जन्मदिन है. साल 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद उन्हें पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के लिए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नियुक्त किया गया था. लेकिन 2016 में उन्हें एचआरडी मिनिस्टर बना दिया गया. इससे पहले 2008 में महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए निर्वाचित किए गए थे.
प्रकाश जावड़ेकर का जन्म आज ही के दिन साल 1951 को पुणे में हुआ था. यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे से बीकॉम ऑनर्स की डिग्री हासिल कर रखी है. अपने कॉलेज दिनों से ही जावड़ेकर राजनीति में एक्टिव हो गए थे. उस समय एबीवीपी स्टुडेंट यूनियन के मेंबर थे. इमरजेंसी (1975-77) के दौरान पुणे में छात्र आंदोलन में शामिल होने के कारण उन्हें कुछ महीनों के लिए जेल भी जाना पड़ा था. उसके बाद 1984-90 तक जावड़ेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेशनल सेक्रेटरी और जनरल सेक्रेटरी भी रहे थे.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)