ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 अक्टूबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं    

आज आप इन मशहूर लोगों के साथ अपना बर्थडे मना रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (30 अक्टूबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ होमी जहांगीर भाभा

आज आप इन मशहूर लोगों के साथ अपना बर्थडे मना रहे हैं

भारत के एटॉमिक एनर्जी प्रोग्राम के गॉड फादर माने जाने वाले डॉ होमी जहांगीर भाभा का आज जन्मदिन हैं. भाभा का जन्म आज के ही दिन साल 1909 में मुंबई में हुआ था. पारसी परिवार में जन्मे भाभा ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की थी.

देश को कुछ देने के जुनून में उन्होंने विदेशों में टीचिंग के काम को तवज्जो न देते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर में पढ़ाना मुनासिब समझा. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च जैसे इंस्टीट्यूट भाभा की ही देन हैं. साथ ही आज देश एटॉमिक सेक्टर में दुनिया के कई देशों को टक्कर दे रहा है, इसकी कल्पना और प्रोग्राम को दिशा होमी जहांगीर भाभा ने ही दी थी.

0

दलीप ताहिल (Dalip Tahil)

आज आप इन मशहूर लोगों के साथ अपना बर्थडे मना रहे हैं
एक्टर दलीप ताहिल
(फोटो: Facebook)

हिंदी फिल्मों के एक्टर दलीप ताहिल आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्में दलीप को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. अपनी शुरुआती पढ़ाई खत्म करते ही परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए और वहां थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया. इसके बाद धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने लगे.

साल 1974 में पहली बार दलीप, श्याम बेनेगल की फिल्म 'अंकुर' में नजर आए. इसके बाद 'कयामत से कयामत तक', 'राम लखन', 'त्रिदेव', 'जुड़वा', 'बाजीगर', 'राजा', 'इश्क', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'कहो ना प्यार है', 'पार्टनर' जैसी सैकड़ों फिल्मों में नजर आए. फिल्मों के अलावा उन्होंने 'द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' और 'बुनियाद' जैसे टीवी सीरियल्स में भी अभिनय किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवीना बोले (Navina Bole)

आज आप इन मशहूर लोगों के साथ अपना बर्थडे मना रहे हैं
अभिनेत्री और मॉडल नवीना बोले
(फोटो: Facebook)

टीवी एक्ट्रेस और मॉडल नवीना बोले आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. छोटे पर्दे के कई सीरियल्स में नवीना ने अभिनय किया है. इनमें से कुछ प्रमुख सीरियल्स के नाम हैं- 'सीआईडी', 'मिले जब हम तुम', 'सपना बाबुल का', 'अदालत', 'सजना रे झूठ मत बोलना', 'तेरी मेरी लव स्टोरी', 'कुमकुम भाग्या', 'इश्कबाज', 'तारक महता का उल्टा चश्मा'.

सीरियल्स की दुनिया के अलावा नवीना टीवी पर कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन (फेयर एंड लवली, डाबर वाटिका, रिलायंस, नोकिया) में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा जगजीत सिंह, गुलाम अली, अाबिदा परवीन, डीजे जयंता पाठक और डीजे तरल के लिए संगीत वीडियो भी बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×