ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 जनवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (4 जनवरी) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरदास मान

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
गुरदास मान ने पंजाबी गानों को देश के कोने-कोने में पहुंचाया 
(फोटो: फेसबुक)

पंजाबी गानों के मशहूर सिंगर, एक्टर और कोरियोग्राफर गुरदास मान का आज 63वां जन्मदिन है. उन्हें पंजाबी गायिकी का सम्राट के नाम से जाना जाता है. गाने के अलावा गुरदास ने हिंदी, पंजाबी, तमिल और हरियाणवी भाषा में करीब 20-25 फिल्मों में एक्टिंग की है. 1984 में उनकी पहली फिल्म 'मामला गड़बड़ है' रिलीज हुई थी.

गुरदास मान का जन्म आज ही के दिन साल 1957 को पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ था. पटियाला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्टस (एनआईएस) से डिग्री हासिल की. 1980 में 'दिल दा मामला है' गाने से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. उसके बाद से गुरदास अब तक करीब 34 एलबम में 300 गाने लिख और गा चुके हैं.

0

आदित्य पंचोली

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
महेश भट्ट की फिल्म ‘साथी’ से आदित्य पंचोली को खास पहचान मिली
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और प्लेबैक सिंगर आदित्य पंचोली का आज 55वां जन्मदिन है. 1982 में इन्होंने फिल्म 'पंचोली' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. 1990 में फिल्म 'महासंग्राम' में अपनी खास भूमिका की वजह से लाइमलाइट में आए. उनको बड़ी सफलता 1991 में रिलीज हुई महेश भट्ट की फिल्म 'साथी' से मिली, जिसमें उन्होंने लीड एक्टर की भूमिका निभाई थी.

आदित्य पंचोली का जन्म आज ही के दिन साल 1965 को मुंबई में हुआ था. पंचोली हिंदी फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर, लीड एक्टर और निगेटिव रोल तीनों भूमिकाओं में नजर आए हैं. 'मोहब्बत का पैगाम', 'जादूगर', 'गुनाहों का देवता', 'बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी', 'साहेबजादे', 'हफ्ता वसूली', 'जानी दुश्मन' जैसी इनकी कई हिट फिल्मों में नजर आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीवा

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
जीवा का असली नाम अमर चौधरी है.
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्टर, निर्माता, गायक, मॉडल और डांसर जीवा का आज 36वां जन्मदिन है. उन्होंने ज्यादातर तमिल फिल्मों में अभिनय किया है. इनका जन्म आज ही के दिन साल 1984 को तमिलनाडु में हुआ था. इनका असली नाम अमर चौधरी है.

2003 में तमिल फीचर फिल्म 'आसाई आसाईया' और 'थिथिकुधे' से जीवा ने अपने करियर की शुरुआत की. 2005 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'राम' के लिए उन्हें बेस्ट तमिल एक्टर का अवॉर्ड भी मिला. इसके अलावा तमिल फिल्मों के लिए भी बेस्ट तमिल एक्टर का अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×