क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (5 दिसंबर) भी!
शिखर धवन
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन का आज 34वां जन्मदिन है. अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत धवन ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम के मैदान पर वनडे मैच से की थी. टेस्ट मैच की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर ही साल 2013 में की थी.
शिखर धवन का जन्म आज ही के दिन साल 1985 में दिल्ली में हुआ था. सात साल के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में धवन ने 34 टेस्ट, 115 वनडे और 46 टी-20 खेले हैं. इस दौरान क्रमश: 2315, 4935 और 1232 रन बनाए . मैच के तीनों तरह के फॉर्मेट में धवन ने अब तक 22 बार सेंचुरी और 39 बार हाफ सेंचुरी बनाई है.
मनीष मल्होत्रा
भारतीय फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का आज 53वां जन्मदिन है. मनीष बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों की ड्रेस तैयार करने के लिए मशहूर हैं. वो अधिकतर फिल्मों की एक्ट्रेस के लिए ही ड्रेस तैयार करते हैं.
मनीष ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में फिल्म 'स्वर्ग' की एक्ट्रेस जूही चावला के लिए ड्रेस तैयार करके की थी. उसके बाद श्रीदेवी, काजोल, तबू, करिश्मा कपूर, प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल, जूही चावला, शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा जैसी कई अभिनेत्रियों की ड्रेस तैयार की.
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए उन्हें कई अवॉर्ड दिए जा चुके हैं. कुछ अवॉर्ड हैं-
- 2002 में 'डिजाइनर ऑफ द ईयर'
- 2004 में 'बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर'
- 2004 में 'डिजाइनर ऑफ द ईयर'
- 2005 में 'डिजाइनर ऑफ द ईयर'
- 2005 में 'बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर'
अंजलि भागवत
पेशेवर भारतीय शूटर अंजलि भागवत का आज 50वां जन्मदिन है. उन्हें साल 2000 में अर्जुन अवॉर्ड और 2003 में राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा अपने शूटिंग करियर में उन्होंने कई अवॉर्ड हासिल किए हैं.
शूटर अंजलि भागवत का जन्म आज ही के दिन साल 1969 को मुंबई में हुआ था. अंजलि ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 13 रिकॉर्ड बनाए हैं और भारत में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 8 नए रिकॉर्ड के साथ 55 गोल्ड, 35 सिल्वर और 16 ब्रोंज मेडल जीते हैं.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)