क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (6 अगस्त) भी!
आदित्य नारायण
बॉलीवुड अभिनेता, संगीतकार और गायक आदित्य नारायण आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. बहुमुखी प्रतिभा वाले आदित्य नारायण बचपन में ही फिल्मी जगत से जुड़ गए थे और तभी से फिल्मों में गाने गाते आ रहे हैं. 'छोटा बच्चा जानके', 'मेरा मुल्क, मेरा देश', 'मुझे माफ करना', 'सुन लो रे बंधु', 'कभी न कभी तो मिलोगे' जैसे कई गानों को अपनी सुरीली आवाज दी है. अभिनय और गायिकी के अलावा आदित्य रियलिटी शो 'सारेगामापा', 'सारेगामापा लिटिल चैंप', 'एक्स फैक्टर इंडिया' में एंकरिंग भी है.
आदित्य नारायण का जन्म आज ही के दिन साल 1987 को मुंबई में हुआ था. आदित्य बॉलीवुड मशहूर गायकार उदित नारायण के बेटे हैं. इन्होंने बॉलीवुड में अभिनय और गायिका का अपना सफर आठ साल की उम्र में 'रंगीला' नाम की फिल्म से शुरू कर दिया था. बाल कलाकार के रूप में आदित्य ने कई हिट गाने गाए. इनमें से 'छोटा बच्चा जानके…' काफी फेमस हुआ. जिसके लिए इन्हें ‘स्क्रीन अवॉर्ड’ से दिया गया.
सारा खान
टीवी एक्ट्रेस सारा खान आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. साल 2007 में मिस भोपाल का ताज हासिल करने वाली सारा खान ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले न्यूज चैनलों के लिए एंकरिंग भी की है. साल 2010 में रिएलिटी शो 'बिग बॉस-4' में सारा ने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड अली मर्चेंट से शादी की थी. इसके बाद से काफी सुर्खियों में बनना शुरू हो गईं.
सारा खान का जन्म आज ही के दिन साल 1989 को भोपाल में हुआ था. 2007 में 'मिस भोपाल' का खिताब जीतते ही सारा ने टीवी दुनिया में कदम रख लिया. इसी साल स्टार प्लस के सीरियल 'सपना बाबुल का...बिदाई' में नजर आईं. इसके बाद 'प्यार तूने किया क्या', 'एंकाउंटर', 'ससुराल सिमर का', 'भाग्यलक्ष्मी', 'संतोषी मां' जैसे कई धारावाहिक में भी नजर आई. साल 2014 में ब्रज भूषण की फिल्म 'मिडसमर मिडनाइट मुंबई' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)