क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (6 जनवरी) भी!
कपिल देव
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कप्तान कपिल देव आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. देश के टॉप गेंदबाजों में कपिल देव का नाम शामिल है. 1983 में उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का गौरव हासिल किया था. क्रिकेटर कपिल देव को अर्जुन पुरस्कार, पद्म श्री, विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर, पद्म भूषण जैसे कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
कपिल देव का जन्म आज ही के दिन साल 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था. 19 साल की उम्र में कपिल भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो गए थे. साल 1978 से 1994 के बीच कपिल देव ने 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं. 131 टेस्ट में उन्होंने 27740 गेंद फेंककर 12867 रन दिए और 434 विकेट लिए. वहीं 225 वनडे में 11202 गेंदों में 6945 रन देने और 253 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
ए आर रहमान
'सुरों के बादशाह' संगीतकार ए आर रहमान का आज 51वां जन्मदिन है. उन्होंने अपनी मातृभाषा तमिल के अलावा हिंदी समेत कई भाषाओं में संगीत दिया है. रहमान को फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के गाने के लिए 'एकेडेमी अवॉर्ड', बाफ्टा अवॉर्ड और ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया है. इसके अलावा भारत सरकार की तरफ से 'पद्म श्री' और पद्म भूषण' से सम्मान किया जा चुका है.
ए आर रहमान का जन्म आज ही के दिन साल 1967 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था. रहमान को संगीत अपने पिता से विरासत में मिला है. उनके पिता आर के शेखर मलयाली फिल्मों में संगीत देते थे. उनका पहले ए एस दिलीप कुमार नाम था. 23 साल की उम्र उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया. तब से उनका बदलकर ए आर रहमान' हो गया. जिसका फुल फॉर्म 'अल्लाह रखा रहमान' है.
रोवन एटकिंसन
मिस्टर बीन के नाम से मशहूर हॉलीवुड एक्टर रोवन एटकिंसन का आज 63वां जन्मदिन है. रोवन दुनियाभर में अपने कॉमेडियन अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी फिल्म 'मिस्टर बीन', 'मिस्टर बीनस होलीडे' और 'जॉनी इंग्लिश' में बड़ी कामयाबी हासिल की .
रोवन एटकिंसन का जन्म आज ही के दिन साल 1955 को इंग्लैंड में हुआ था. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. एक्टिंग करने के अलावा रोवन प्रोडक्शन कंपनी हिंडमेक भी चलाते हैं. 1979 में उन्होंने पहली बार किसी अंग्रजी टीवी सीरियल में काम किया. उसके बाद 1982 में उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई. वह टीवी और फिल्मों के अलावा कई विज्ञापनों में भी अभिनय कर चुके हैं.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)