ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 जुलाई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (6 जुलाई) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणवीर सिंह

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रणवीर सिंह का आज 33वां जन्मदिन है. रणवीर सिंह बॉलीवुड में बेहद जोशीले अभिनेताओं में से एक हैं और ये बात पर्दे पर उनकी एक्टिंग और डांस में साफ तौर पर दिखाई पड़ती है. इसी साल रणवीर और दीपिका के अभिनीत वाली फिल्म 'पद्मावत' रिलीज हुई, जो ब्लॉकबास्टर रही. इस फिल्म ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत में 300 करोड़ के पार कमाई कर ली. इससे पहले 'बेफिक्रे', 'बाजीराव मस्तानी', 'रामलीला', 'दिल धड़कने दो' जैसी कई फिल्मों में रणवीर सिंह नजर आए हैं.

रणवीर सिंह का जन्म आज ही के दिन साल 1985 को मुंबई में हुआ था. डांस और एक्टिंग का उन्हें बचपन से ही जबरदस्त शौक है. इंडियाना युनिवर्सिटी, ब्लूमिंगटन यूएसए से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की. मुंबई लौटने के बाद कुछ समय एडवरटाईजिंग कंपनी में काम किया. इसके बाद साल 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.

दलाई लामा

तिब्‍बती धर्मगुरु दलाई लामा का आज 83वां जन्मदिन है. तिब्बत में दलाई लामा काफी मशहूर है. तिब्बती भाषा में ‘लामा’ को ‘ब्ला-मा’ कहा जाता है, यानी कि सबसे महान व्यक्ति. 29 मई 2011 तक 14वें दलाई लामा के रूप में तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष रहे. उसके बाद अपनी सारी शक्तियां तिब्बत सरकार को सौंप दी. आज दलाई लामा सिर्फ तिब्‍बती धर्मगुरु हैं.

दलाई लामा का जन्म आज ही के दिन साल 1935 को तिब्बत में हुआ था. इनका असली नाम ल्हामो दोंडुब है. जब ये दो साल के थे तभी इन्हें 13वें दलाई लामा थुबतेन ग्यात्सो का अवतार माना गया. और कुछ समय बाद 14वां दलाई लामा घोषित कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्यामा प्रसाद मुखर्जी

भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आज 117वां जन्मदिन है. 21 अक्टूबर 1951 को मुखर्जी ने राष्ट्रीय जनसंघ की स्थापना की थी. मुखर्जी भारत की अखंडता और कश्मीर के विलय के बड़े समर्थक थे. उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को भारत की एकता को तोड़ने वाला बताया था. अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के लिए मुखर्जी ने सत्याग्रह भी किया.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन साल 1901 को कोलकाता में हुआ था. कलकत्ता यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद मुखर्जी साल 1923 में सेनेट के सदस्य बने गए. 33 साल की उम्र में कलकत्ता यूनिवर्सिटी के कुलपति बने और सबसे युवा कुलपति बनने का सम्मान हासिल किया. साल 1938 तक इस पद पर बने रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×