क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (7 जनवरी) भी!
इरफान खान
हिंदी अंग्रेजी फिल्मों के जाने माने एक्टर इरफान खान का आज 53वां जन्मदिन है. इरफान बॉलीवुड के अलावा 'इनफर्नो' और 'द जुरासिक वर्ल्ड' समेत कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. फिल्मों के अलावा उन्होंने बिना किसी संकोच के छोटे पर्दे पर ‘चंद्रकांता’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘बनेगी अपनी बात’ जैसे धारावाहिक में भी काम किया है.
इरफान खान का जन्म आज ही के दिन साल 1967 को राजस्थान के जयपुर में एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था. उनका पूरा नाम शाहबजादे इरफान अली खान है. फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड के अलावा भारत सरकार की ओर से पद्मश्री के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है.
बिपाशा बासु
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बासु का 41वां जन्मदिन है. बिपाशा 'नो इंट्री' (2005), ‘फिर हेरा-फेरी’ (2006), 'धूम-2' (2006), 'रेस' (2008), 'कॉरपोरेट' (2006), 'बचना ए हसीनों' (2008), 'राज 3' (2012) जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं हैं.
बिपाशा बासु का जन्म आज ही के दिन साल 1979 को दिल्ली के एक बंगाली परिवार में हुआ था. फिल्मों में आने से पहले बासु मॉडलिंग करती थी. 2001 में फिल्म 'अजनबी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.
रीना रॉय
बॉलीवुड फिल्मों की पूर्व अभिनेत्री रीना रॉय का आज 63वां जन्मदिन है. 1972 से 1985 तक रीना का नाम बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार था. 1998 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अवॉर्ड एचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया.
रीना रॉय का जन्म आज ही के दिन साल 1957 को मुंबई में हुआ था. तीन दशक के लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने करीब 100 फिल्मों में अभिनय किया है. 1972 में फिल्म ‘जरूरत’ से अपने करियर की शुरुआत की. आखिरी बार रीना साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' में नजर आईं थी.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)