ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 अगस्त: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (8 अगस्त) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोजर फेडरर

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
रोजर फेडरर ने छह साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू कर दिया था.
(फोटो: फेसबुक)

स्विट्जरलैंड के टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर का आज 38वां जन्मदिन है. फेडरर इस युग के महानतम खिलाड़ियों में शामिल हैं. फरवरी 2004, जुलाई 2009, जुलाई 2012, फरवरी 2018 में फेडरर दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी बने. 20 बार ग्रैंडस्लैम और 11 बार फ्रेंच ओपन विजेता रह चुके हैं. साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड (डबल्स), 2012 में लंदन ओलिंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

रोजर फेडरर का जन्म आज ही के दिन साल 1981 में स्विट्जरलैंड में हुआ था. छह साल की उम्र में फेडरर ने टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. दस साल की उम्र से टेनिस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी और इसी फील्ड में अपना करियर बनाने की ठान ली.

0

दिलीप सरदेसाई

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
दिलीप सरदेसाई ने 30 टेस्ट मैच खेले हैं
(फोटो: ट्विटर)

पूर्व क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई का आज 79वां जन्मदिन है. टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में दिलीप सरदेसाई का काफी योगदान है. इनके नेतृत्व में साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम ने सीरीज में 642 रन बनाए थे. इस दौरान दिलीप ने दोहरा शतक (212) बनाया और सीरीज पर जीत हासिल की थी.

दिलीप सरदेसाई का जन्म आज ही के दिन साल 1940 में गोवा के मडगांव शहर में हुआ था. दिलीप दिग्गज पत्रकार राजदीप सरदेसाई के पिता थे. इन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच भारत दौरे पर आई टीम इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में खेला था. साल 1961 से 1972 के बीच 30 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 5 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 2001 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×