ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 जुलाई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (8 जुलाई) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सौरव गांगुली

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
IPL 2019 के लिए सौरव गांगुली बने दिल्ली कैपिटल्स के एडवाइजर
(फोटो: Twitter)

'दादा' नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का आज 47वां जन्मदिन है. 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' ने अपनी कप्तानी में 49 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 21 मैच जीते. इसके अलावा 146 वनडे मैचों की कप्तानी में 76 मैचों में जीत हासिल की. साल 2003 में गांगुली के नेतृत्व में टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंची, लेकिन दुर्भाग्यवश ऑस्ट्रेलिया से हार गयी.

सौरव गांगुली का जन्म आज ही के दिन साल 1972 में कोलकाता में हुआ था. बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत साल 1992 में वनडे से की थी. गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाए, जबकि 311 वनडे में 22 सेंचुरी समेत 11363 रन बनाए.

0

नीतू सिंह

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

70 और 80 के दशक की बेहतरीन अदाकारा नीतू सिंह का आज 61वां जन्मजदिन है. 'कस्मे वादे', 'काला पत्थर', 'अमर अकबर एंथनी', 'रफू चक्कर' 'द ग्रेट गैम्बलर', 'कभी कभी' जैसी कई फिल्मों में नीतू सिंह ने अपना जलवा बिखेरा है. उस समय के लगभग सभी बड़े एक्टर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, ऋषि कपूर, शशि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया. 13 अप्रैल 1979 को बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर से शादी हो गई. बेटे रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'बेशर्म' में नीतू कपूर पहली बार नजर आई.

नीतू सि‍ंह का जन्म‍ आज ही के दिन 1958 में दिल्ली में हुआ था. बचपन से ही नीतू ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नीतू 'दो कलियां', 'पवित्र पापी' 'वारिस' जैसी कई फिल्मों में नजर आई. साल 1973 में फिल्म 'रिक्शावाला' से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्योति बसु

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
ज्योति बसु देश में सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री थे
(फोटो: wiki)

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु का आज 105वां जन्मदिन है. ज्योति बसु ने लगातार 23 साल तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया. देश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले बसु साल 1996 में प्रधानमंत्री बनने के बिल्कुल करीब थे, लेकिन कुछ वजह से नहीं बन पाए. 17 जनवरी, 2010 में कोलकाता के एक अस्पताल में ज्योति बसु ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया.

ज्योति बसु का जन्म आज ही के दिन साल 1914 में बांग्लादेश में हुआ था. कोलकाता के कैथोलिक स्कूल से पढ़ाई की. सेंट जेविर्यस कॉलेज में पढ़े. फिर कानून की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए. साल 1930 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल हो गए. इसके बाद पश्चिम बंगाल के मुख्‍यमंत्री बने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×