ADVERTISEMENTREMOVE AD

9 दिसंबर: आज आप अपना बर्थ डे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (9 दिसंबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीया मिर्जा

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
अभिनेत्री दीया मिर्जा
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस दीया मिर्जा का आज 38वां जन्मदिन है. 19 साल की उम्र में दीया ने फिलीपींस में 'मिस इंडिया एशिया पैसिफिक' का अवॉर्ड जीता था. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की. साल 2001 में उनकी पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' रिलीज हुई थी.

दीया मिर्जा का जन्म आज ही के दिन साल 1981 में हैदराबाद में हुआ था. दीया ने 'बॉबी जासूस', 'लक बाई चांस', 'जय वीरू', 'कैश', 'क्रेजी 4', 'हे बेबी', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'तुम सा नहीं देखा' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.

शत्रुघ्न सिन्हा

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
जाने-माने फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा
(फोटो: फेसबुक)

हिंदी फिल्मों के जाने माने एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का आज 74वां जन्मदिन है. शत्रुघ्न बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पिता हैं. इसके साथ ही वह बिहार के ‘पटना साहिब’ से सांसद भी हैं. शत्रुघ्न दो बार यूनियन कैबिनेट मिनिस्टर और एक-एक बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा का जन्म आज ही के दिन साल 1945 को पटना में हुआ था. पटना साइंस कॉलेज से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया. उसके बाद मुंबई शिफ्ट हो गए. साल 1969 में उनकी पहली फिल्म 'प्यार ही प्यार' रिलीज हुई थी. इसके बाद दोस्त और दुश्मन, प्यार का रिश्ता, बलैक मेल, जानी दुश्मन, दोस्ताना, तीसरी आंख, इंसानियत के दुश्मन, शहजादे, दिल तेरा दीवाना, पापा द ग्रेट जैसी कई फिल्मों में काम किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×