क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (9 जून) भी!
सोनम कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. सोनम दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधकर काफी सुर्खियों में रहीं. पिछले साल इनकी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' रिलीज हुई, जिसमें उनके साथ करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया हैं. इससे पहले सोनम 'प्लेयर्स', 'प्रेम रतन धन पायो', 'नीरजा', 'पैडमैन', 'रांझना' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
सोनम कपूर का जन्म आज ही के दिन साल 1985 को मुंबई में हुआ था. एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले सोनम ने साल 2005 में संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म 'ब्लैक' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. इसके बाद साल 2007 में बतौर एक्ट्रेस भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' में रणबीर कपूर के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
किरण बेदी
भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता किरण बेदी का आज जन्मदिन है. साल 1972 में बेदी भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुई और ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. 35 साल तक सर्विस में रहने के बाद 2007 में रिटायरमेंट ले लिया. बेदी टीवी की चर्चित सीरीज 'आप की कचहरी' की होस्ट भी रह चुकी हैं. फिलहाल पुड्डुचेरी की राज्यपाल हैं.
किरण बेदी का जन्म आज ही के दिन साल 1949 को अमृतसर में हुआ था. साल 1970 में बेदी ने अपने करियर की शुरुआत अमृतसर के खालसा महिला कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के लेक्चरार के रूप में की. इसके दो साल बाद पहली महिला आईपीएस अधिकारी बन गई. इस बीच संयुक्त आयुक्त पुलिस प्रशिक्षण और दिल्ली पुलिस स्पेशल आयुक्त (खुफिया) के पद पर भी काम किया.
अमीषा पटेल
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल का आज जन्मदिन है. अमीषा ने हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. 'कहो ना प्यार है' और 'गदर' उनकी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में रही हैं. इसके अलावा अमीषा ने 'हमराज', 'आप मुझे अच्छे लगने लगे', 'रेस 2', 'क्या यही प्यार है', 'ये है जलवा' जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है.
अमीषा पटेल का जन्म आज ही के दिन साल 1976 को मुंबई में हुआ था. अमीषा ने साल 2000 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत रितिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की. फिल्म सुपरहिट रही और अमीषा रातोंरात स्टार बन गईं. इसके बाद 2001 में सनी देओल के साथ फिल्म 'गदर' में काम किया. अमरीश पुरी ने इस फिल्म में उनके पिता का किरदार निभाया है.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)