ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 अक्टूबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

क्या आपको पता है कि आज आप किन महान हस्तियों के साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (11 अक्टूबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1970 से लेकर आजतक अमिताभ बच्चन का नाम बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में शुमार है. साल 1969 में फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले 'बिग बी' अब तक करीब 200 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.

बॉलीवुड के ‘शहनशाह’ का जन्म यूपी के इलाहाबाद में हुआ था. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन एक प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे. बच्चन ने दो बार एमए की डिग्री प्राप्त की है. इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन किया. 3 जून 1973 को उन्होंने अभिनेत्री जया भादुड़ी से शादी की.

बिग बी ने अपने फिल्मी करियर में तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड और बारह फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं. यही नहीं, इसके अलावा सबसे ज्यादा बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड का रिकॉर्ड अमिताभ बच्चन के नाम है. फिल्मी दुनिया के अलावा उन्होंने छोटे पर्दे पर रियलिटी शो (कौन बनेगा करोड़पति, बिग बॉस) भी हॉस्ट करते आ रहे हैं.

देश को जागरुक करने वाले कैंपेन में अमिताभ ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं. जैसे- पोलियो, स्वच्छ भारत अभियान, तंबाकू निषेध आदि. अभिनय के अलावा साल 1974 से लेकर 1987 तक भारतीय संसद के निर्वाचित सदस्य भी रहे हैं.

रोनित रॉय

रोनित रॉय फिल्म इंडस्त्री और टेलीविजन के जाने माने एक्टर हैं. 11 अक्टूबर 1965 को जन्में रोनित ने छोटे पर्दे के सीरियल क्योंकि सांस भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, विक्राल और गबराल से अपनी पहचान बनाई है.

नागपुर के बंगाली परिवार में रोनित रॉय का जन्म हुआ था. उनका बचपन गुजरात के अहमदाबाद में बीता. स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मुंबई में फिल्ममेकर सुभाष घई के घर रहने लगे. इस दौरान मुंबई में उन्होंने होटल में भी काम किया.

साल 1992 में रोनित रॉय ने फिल्म 'जान तेरा नाम' से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की. इसके हर साल किसी न किसी फिल्म में दिखाई देते रहे. हाल ही में रिलीज हुई जिन फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया, उनके नाम इस प्रकार हैं- लखनऊ सेंट्रल, सरकार-3, काबिल, मुन्ना माइकल आदि.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयप्रकाश नारायण

भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और नेता जयप्रकाश नारायण का जन्म 117 साल पहले 1902 में आज ही के दिन हुआ था. जेपी को साल 1970 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष पार्टियों का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है. 8 अक्टूबर 1979 में उनकी मृत्यू हो गई, उसके बाद 1999 में मरणोपरान्त उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. इसके अलावा दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा अस्पताल 'लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल' उनके नाम पर ही है.

जयप्रकाश नारायण, जिन्हें जेपी के नाम से जाना जाता है, 1970 के दशक से पहले कुछ साल वो तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के लिए बेहतरीन साबित हुए थे. पहले, लोकसभा चुनाव में भारी जीत और फिर पाकिस्तान के खिलाफ जंग में फतह. उनका गरीबी हटाओ का नारा सुपरहिट था और पोखरन में परमाणु परीक्षण से उनका कद और भी बढ़ गया था. लेकिन उसके कुछ ही समय बाद इंदिरा गांधी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए उन्होंने संपूर्ण क्रान्ति का आह्वान कर दिया था.

5 जून को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली को संबोधित करते हुए जेपी ने कहा था कि हमें संपूर्ण क्रांति चाहिए, इससे कम कुछ भी नहीं. उसके बाद जो आंदोलन शुरू हुआ, उसकी परिणीति तीन साल बाद इंदिरा गांधी की भारी हार में हुई. और देश में पहली बार केंद्र में गैर कांग्रेसी सरकार बनी. नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, रामविलास पासवान, सुशील मोदी आज के ज्यादातर नेता उसी क्रांति का हिस्सा थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चन्द्रचूड़ सिंह

चन्द्रचूड़ सिंह बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं जिन्हें साल 1996 में अपनी पहली फिल्म माचिस के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था. रॉकी उर्फ चन्द्रचूड़ का जन्म आज ही के दिन साल 1968 में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हुआ था.

चन्द्रचूड़ ने ऐसी कई फिल्मों में लीड रोल किया है, जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन लीड रोल के रूप में उनकी एक्टिंग जबरदस्त थी. ऐसी कुछ फिल्में हैं- द फायर (1999), क्या कहना (2000), जोश (2000). चन्द्रचूढ़ दो बार अलग-अलग कैटेगरी में फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी हो चुके हैं.

चन्द्रचूड़ सिंह की अभिनय वाली कुछ दूसरी फिल्मों के नाम हैं- आ गया हीरो, जिला गाजियाबाद, चार दिन की चांदनी, सरहद पार, जुनून आदि.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×