ADVERTISEMENTREMOVE AD

13 अक्टूबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं 

क्या आपको पता है कि आज आप किन महान लोगों के साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (13 अक्टूबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशोक कुमार

क्या आपको पता है कि आज आप किन महान लोगों के साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?
अशोक कुमार की खास अदा
(फोटो: ट्विटर)

ब्रिटिश भारत में 13 अक्‍टूबर, 1911 को जन्मे अशोक कुमार हिन्दी फिल्मों के मशहूर एक्टर थे. 1999 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म भूषण से भी सम्मानित किया. अशोक कुमार को साल 1963 में फिल्म 'राखी' और 1970 में फिल्म 'आशीर्वाद' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. जबकि 1967 में फिल्म 'अफसाना' के लिए फिल्मफेयर सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.

अभिनेता अशोक कुमार का जन्म बंगाल के एक मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार में हुआ था. अपनी शुरुआती पढ़ाई मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में की. ग्रेजुएशन की पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पूरी की. इसी दौरान उनकी मुलाकात शशि‍धर मुखर्जी से हुई, जो उन्हें फिल्मों में लेकर आए.

अपने जीवन काल में 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने वाले अशोक कुमार आज हमारे बीच नहीं हैं. छह दशक तक अपने बेमिसाल अंदाज से लोगों के दिल पर राज करने वाले अशोक कुमार का 10 दिसंबर 2001 को मुंबई में देहांत हो गया था.

0

मार्गरेट थैचर (Margaret Thatcher)

क्या आपको पता है कि आज आप किन महान लोगों के साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?
मार्गरेट थैचर की खास अदा
(फोटो: Reuters)

मार्गरेट थैचर यूनाइटेड किंगडम की महान राजनेता थीं, जो 20वीं शताब्दी में साल 1979 से 1990 तक सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहीं.

मारग्रेट थैचर का जन्म 13 अक्टूबर 1925 को यूनाइटेड किंगडम के लिंकनशायर में हुआ था. प्रधानमंत्री बनने से पहले मारग्रेट 1975-1979 तक विपक्ष की नेता रही थीं. 87 साल की उम्र में 8 अप्रैल 2013 को उनका देहांत हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिट्टी बाबू (Chitti Babu)

क्या आपको पता है कि आज आप किन महान लोगों के साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?
साधना में लीन म्यूजिशियन चिट्टी बाबू 
(फोटो: veenachittibabu)

आज साउथ इंडिया के मशहूर म्यूजिशियन चिट्टी बाबू का भी जन्मदिन है. 9 फरवरी 1996 को बाबू का देहांत हो गया था, लेकिन उनका नाम आज भी संगीत की दुनिया में जाना जाता है. साल 1936 में आंध्र प्रदेश के काकीनादा जिले में जन्में चिट्टी बाबू को कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

चिट्टी बाबू को बचपन से म्यूजिक का शौक था. उन्होंने पांच साल की उम्र से ही वीणा बजाना शुरू कर दिया था. 12 साल की उम्र में उन्होंने स्टेज पर अपनी पहली परफॉर्मेस दी. उसके बाद तमिल फिल्म में अभिनय करने का ऑफर मिला. 1948 में चिट्टी चेन्नई चले गए. वहां उन्होंने अपने पहली तमिल फिल्म 'लैला-मजनू' में छोटे मजनू को रोल प्ले किया. ये फिल्म काफी हिट रही थी. इसके बाद उन्हें दूसरी कई फिल्मों में भी अभिनय करने का मौका मिलने लगा था.

12 साल की उम्र में चिट्टी अपने करियर को लेकर बहुत फोकस थे. वो वीणा कलाकार इमानी संकर शास्त्री से बहुत प्रभावित थे. इसलिए उन्होंने इन्हीं के अंदर में अपनी ट्रेनिंग पूरी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×