ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 अक्टूबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (16 अक्टूबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेमा मालिनी

'ड्रीम गर्ल' के नाम से मशहूर हेमा मालिनी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. हेमा मालिनी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश के मथुरा से लोकसभा सांसद भी हैं.

हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत राज कपूर के साथ फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से की थी. चालीस साल के अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. हालांकि, करियर के शुरुआती दौर में उन्हें ऐसे मुश्किल भरे दिन भी देखने पड़े, जब एक फिल्म निर्माता ने ये कह दिया था कि उनमें स्टार बनने की काबिलियत नहीं है. 1981 में अभिनेता धर्मेंद्र से उनकी शादी हुई. धर्मेंद्र आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं.

हेमा मालिनी ने अपने चालीस साल के फिल्मी करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनकी सुपरहिट फिल्मों में सीता और गीता (1972), प्रेम नगर (1974), अमीर गरीब (1974), शोले (1975), ड्रीम गर्ल किनारा (1977), त्रिशूल (1978), अंधा कानून, रजिया सुल्तान (1983), जमाई राजा (1990), बागबान (2003) जैसी कई फिल्में शामिल हैं. साल 2000 में उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया था.

पृथ्वीराज सुकुमारन

तमिल, तेलगु, हिन्दी फिल्मों के मशहूर एक्टर, प्रोड्युसर और सिंगर पृथ्वीराज सुकुमारन आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. मलयालम फिल्मों के एक्टर पृथ्वीराज का जन्म 16 अक्टूबर 1982 को केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ था. साल 2002 में मलयालम फिल्म ‘नंदनम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और तब से अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं.

पृथ्वीराज सुकुमारन की हिट फिल्मों में नंदनम (2002), अनंथभद्रम (2005), क्लासमेट्स (2006), थलाप्पावु (2008), पुथिया मुखम (2009), काना कंडाएन (2005), मोझी (2007), रावणन (2010), पुलिस पुलिस (2010), विलेन (2010) जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×