ADVERTISEMENTREMOVE AD

17 अक्टूबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (17 अक्टूबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनिल कुंबले



क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?
अनिल कुंबले
(फोटो: Facebook)

अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी, पूर्व कप्तान और पूर्व कोच रह चुके हैं. पिछले साल कप्तान विराट कोहली से कुछ मतभेदों के चलते अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिम लेकर के बाद कुंबले दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं.

आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहें महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपने करियर में 132 टेस्ट मैच और 271 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट कुल 619 और वनडे में 337 विकेट लिए.

कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर का पहला टेस्ट मैच साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. वनडे की बात करें, तो पहला मैच साल 1990 में श्रीलंका के खिलाफ और आखिरी 2007 में बरमूडा के खिलाफ खेला था.

0

सिमी गरेवाल (Simi Garewal)



क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?
बॉलीवुड अभिनेत्री सिमी गरेवाल
(फोटो: Simi garewal)

बॉलीवुड अभिनेत्री सिमी गरेवाल आज अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्म 'दो बदन', 'साथी', 'मेरा नाम जॉकर', 'कर्ज' में अपने खास अभिनय के लिए सिमी जानी जाती हैं. इसके अलावा टीवी चैट शो 'Rendezvous' में एक्टरों के साथ खास बातचीत के लिए भी जानी जाती हैं.

सिमी गरेवाल का जन्म साल 1947 में पंजाब के मुक्तसर में सिख परिवार में हुआ था. सिमी और उनकी बहन अमृता का पालन पोषण इंग्लैंड में हुआ. स्कूली पढ़ाई करने के बाद सिमी भारत वापस आ गईं थी. उनके पिता जेएस गरेवाल इंडियन आर्मी में थे. जबकि उनकी बहन पमेला चौपड़ा मशहूर फिल्म निर्माता यश चौपड़ा की पत्नी हैं.

इंग्लैंड में रहकर और पढ़ाई करने के बाद सिमी की अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ थी. भारत आकर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1962 में फिल्म 'टार्जन गोज टू इंडिया' से की. इसी साल उन्होंने फिल्म 'राज की बात' और 'सन ऑफ इंडिया' में भी अभिनय किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मिता पाटिल



क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?
अभिनेत्री स्मिता पाटिल
(फोटो: Twitter/ @upperstall)

हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री स्मिता पाटिल अगर आज हमारे बीच होतीं, तो अपना 64वां जन्मदिन मना रही होतीं. 13 दिसंबर साल 1986 को उनका देहांत हो गया था. एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ स्मिता पाटिल मुंबई के महिला केंद्र की सदस्य भी थीं. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण से संबंधित कई मुद्दे उठाए. यहां तक कि उन्होंने अपनी कई फिल्मों के जरिए भी समाज में महिलाओं की प्रगति और उनके सपनों से संबिंधित मुद्दों का जिक्र किया है.

स्मिता पाटिल का जन्म पुणे में हुआ था. उनके पिता शिवाजीराव पाटिल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और माता एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं.

अभिनेत्री स्मिता पाटिल को साल 1985 में पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. उन्हें फिल्म 'भूमिका' और 'चक्र' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा उन्हें फिल्म 'जैत रे जैत', 'भूमिका', 'उंबरठा', 'चक्र', 'बाजार' और 'आज की बात' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरके शणमुखम चेट्टी



क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?
आजाद भारत के पहले वित्त मंत्री
(फोटो: Pinterest)

आरके शणमुखम चेट्टी आजाद भारत के पहले वित्त मंत्री थे. आजाद भारत का पहला बजट उन्होंने ही 26 नवंबर 1947 को पेश किया था. 15 अगस्त 1947 से लेकर 1949 तक शणमुखम ने अपना पदभार संभाला. उस समय जवाहर लाल नहेरु देश के प्रधानमंत्री थे.

चेट्टी साल 1933 से 1935 तक केंद्रीय विधानसभा के अध्यक्ष रहें. साथ ही 1933 से 1935 तक कोचिन किंगडम के दीवान रहें. उन्हें तमिल इसाई आंदोलन का एक मजबूत समर्थक के रूप में माना जाता था.

साल 1892 में आज ही के दिन जन्में शणमुखम चेट्टी का 60 साल की उम्र 5 मई 1953 में देहांत हो गया था. शणमुखम पेशे से एक वकील थे. उन्हें इकॉनोमी का भी अच्छा ज्ञान था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×