ADVERTISEMENTREMOVE AD

23 अक्टूबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं 

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (23 अक्टूबर) भी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रभास (बाहुबली)

फिल्म बाहुबली में अपनी दमदार एक्टिंग से छा जाने वाले एक्टर प्रभास आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापाटी है. उनके पिता यू सूर्यनारायण राजू डायरेक्टर हैं, वो तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. वैसे बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि प्रभास ने बीटेक किया है. वो एक्टर नहीं बिजनेसमैन बनना चाहते थे.

प्रभास 16 सालों से तेलुगू फिल्मों में काम कर रहे हैं. इंडस्ट्री में प्रभास जाना-माना नाम है. प्रभास ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में ‘ईश्वर’ फिल्म से की थी. 2003 में फिल्म ‘राघवेंद्र’ में प्रमुख भूमिका में दिखाई दिए. 2004 में ‘वर्षम’ में उन्होंने काम किया. इसके बाद वो 'पूर्णामी', 'योगी', 'मुन्ना' में नजर आए. उनका फिल्मी सफर लगातार आगे बढ़ता गया और उनके अभिनय से इंडस्ट्री में उनकी धाक जमती चली गई.

सुनील भारती मित्तल

भारती एयरटेल के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील मित्तल का आज 62वां जन्मदिन हैं. सुनील की कंपनी एयरटेल भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. सुनील मित्तल का जन्म साल 1957 में पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उनके पिता सतपाल मित्तल दो बार लोकसभा (1976 & 1982) और एक बार राज्यसभा (1988) से सांसद रह चुके थे.

सुनील ने महज 18 साल की उम्र में ही अपना कारोबार शुरू कर दिया था. इस उम्र में उन्होंने एक के बाद एक कई बिजनेस शुरू किए थे. साल 1986 में सुनील ने भारती टेलीकॉम लिमिटेड की स्थापना की. साल 1992 में भारत सरकार ने पहली बार मोबाइल कंपनियों के लिए लाइसेंस देना शुरू किए.

साल 2007 में भारत सरकार ने सुनील मित्तल को पद्म भूषण से सम्मानित किया. 2006 में फॉर्च्यून पत्रिका ने एशिया बिजनेसमैन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया. इसी साल उन्हें 'टेलीकॉम मैन ऑफ द ईयर' चुना गया. इसके अलावा भी उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मलाइका अरोड़ा

हिन्दी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री, डांसर, मॉडल मलाइका अरोड़ा अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. मलाइका, अमृता अरोड़ा की बड़ी बहन और अरबाज खान की पूर्व पत्नी हैं. मलाइका फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे के कई रियलिटी डांसिंग शो में जज के तौर पर रह चुकी हैं. जैसे- नच बलिए-1, झलक दिखला जा, इंडिया गॉट टेलेंट-5, नचले विद सरोज खान.

मलाइका अरोड़ा का जन्म साल 1973 में महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ था. 11 साल की उम्र में ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया. उसके बाद वो अपनी माता और बहन अमृता के साथ चेंबुर में रहने चली गई थी. 21 दिसंबर 1998 को मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी हुई थी. इससे पहले 4 साल तक दोनों के बीच अफेयर चला था. लेकिन शादी के 19 साल बाद साल 2017 में दोनों कानूनी तौर पर एक दूसरे से अलग हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×