ADVERTISEMENTREMOVE AD

मशहूर कवि कुंवर बेचैन का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके दी निधन की जानकारी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के प्रसिद्ध कवियों में शुमार कुंवर बेचैन सिंह का निधन हो गया है. वे कोरोना से संक्रमित थे. कवि डॉ कुमार विश्वास ने ट्विटर पर इस बात की जानकार दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना से संक्रमित थे कुंवर बेचैन सिंह

कवि कुंवर बेचैन सिंह और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित थे. संक्रमण के बाद से ही अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

कोरोना संक्रमण की वजह से कवि कुंवर बेचैन सिंह की तबीयत बिगड़ती जा रही थी और उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था. जिसके बाद उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ और उनकी मौत हो गई.

0

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी देते हुए लिखा,

‘कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है. मेरे कक्षा-गुरु, मेरे शोध आचार्य, मेरे चाचाजी, हिंदी गीत के राजकुमार, अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया. कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया.’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गीत और गजल के लिए मशहूर थे कुंवर बेचैन सिंह

हिंदी गज़ल और गीत के लिए मशहूर कवि कुंवर बेचैन का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के उमरी गांव में हुआ था. उन्होंने कई विधाओं में साहित्य सृजन किया. कवितायें, गज़ल, गीत और उपन्यास लिखे.

'पिन बहुत सारे', 'भीतर साँकलः बाहर साँकल', 'उर्वशी हो तुम, झुलसो मत मोरपंख', 'एक दीप चौमुखी, नदी पसीने की', 'दिन दिवंगत हुए' आदि उनकी प्रमुख साहित्यिक रचनाओं में से एक हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×