संसद से पास हुए कृषि बिलों को लेकर अब देशभर के किसान सड़कों पर हैं. 25 सितंबर को देश के कई राज्यों में भारत बंद बुलाया गया और इस दौरान किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच की. हालांकि उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया गया. तमाम विपक्षी दलों के अलावा इन बिलों के विरोध में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल भी खुलकर उतर चुकी है. पार्टी की नेता हरसिमरत कौर पहले ही इसके विरोध में केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे चुकी हैं. अब भारत बंद के दौरान अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि हरसिमरत कौर का इस्तीफा बीजेपी सरकार के लिए किसी बम की तरह था.
बादल ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला और कहा कि पिछले दो महीनों से सरकार ने किसानों को लेकर चुप्पी साधी रखी और अब कई मंत्री सामने आकर बयान दे रहे हैं. बादल ने जापान में गिरे परमाणु बमों का जिक्र करते हुए कहा,
“आपको याद है जब वर्ल्ड वॉर-2 में जापान का पूरा दबदबा था, लेकिन अमेरिका ने एक एटम बम गिराकर पूरे देश को हिलाकर रख दिया. ऐसे ही अकाली दल के एक ही बम (हरसिमरत कौर का इस्तीफा) ने मोदी को हिला दिया. जब पिछले दो महीने तक किसानों के बारे में बात तक नहीं हुई, लेकिन अब पांच-पांच मंत्री रोज सामने आकर किसानों की बात कर रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल के बम से देश हिल गया.”
ऑर्डिनेंस लाए पंजाब सरकार- बादल
सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगाता किसानों के साथ खड़ा होने की बात करती है, लेकिन इसके लिए करती कुछ नहीं है. पंजाब के मुख्यमंत्री को तुरंत एक कैबिनेट मीटिंग बुलानी चाहिए और राज्य को एक मंडी के तौर पर घोषित करने के लिए ऑर्डिनेंस पास कराना चाहिए. जिससे कि हाल ही में पास हुए कृषि बिल पंजाब में लागू नहीं हो पाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)