ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुदकुशी से किसान की मौत, नोट में लिखा- कृषि कानून वापस ले सरकार

किसान आंदोलन में अब तक दर्जनों किसान जान गंवा चुके हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन में एक किसान और किसान ने खुदकुशी कर जान दे दी. हरियाणा के 50 वर्षीय किसान ने रविवार को टिकरी-बहादुरगढ़ सीमा पर फांसी लगा ली. मृतक की किसान की पहचान हिसार जिले के राजबीर के तौर पर हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुसाइट नोट में की सरकार से अपील

किसान राजबीर ने फांसी लगाने से पहले लिखे सुसाइट नोट में सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की अपील की. इस सुसाइड नोट में लिखा था, “सरकार से मेरी हाथ जोड़कर विनती है, मरने वाले की आखिरी इच्छा पूरी की जाती है, मेरी आखिरी इच्छा है कि ये तीनों कृषि कानून सरकार वापस ले और किसानों को खुशी-खुशी घर भेज दे.”

किसान आंदोलन में अब तक दर्जनों किसान जान गंवा चुके हैं
मृतक किसान का सुसाइड नोट
राजबीर ने सुसाइट में आगे लिखा, “किसान भाइयों मेरा बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए, तीनों काले कानून सरकार को वापस कराके, घर जाएं. सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले और किसानों को MSP की गारंटी दे.”

पिछले साल दिसंबर से यूपी, पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले. हालांकि सरकार ने बातचीत के जरिए किसानों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही है, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है और किसानों का आंदोलन जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×