ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो दवा बंगाल में दी, वही बीजेपी को यूपी में भी देंगे- राकेश टिकैत

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को 7 महीने पूरे हो चुके हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को 7 महीने पूरे हो चुके हैं. इसी मौकेपर किसान आज सभी राज्यपालों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप रहे हैं. वहीं किसान एकता मोर्चा द्वारा ट्वीटर अकाउंट से राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की अफवाह उड़ाई गई. जबकि टिकैत इस वक्त गाजीपुर बॉर्डर पर हैं. दरअसल गाजीपुर बॉर्डर पर भारी में संख्या किसान मौजूद हैं. राकेश टिकैत सुबह से ही बॉर्डर पर बैठ मीडिया से बात कर रहे हैं और बॉर्डर पर आए किसानों से मुलाकात कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
किसानों की एक टीम दिल्ली में मौजूद उपराज्यपाल से मुलाकात करने पहुंची हुई है. इसी दौरान किसान एकता मोर्चा ने एक ट्विटर अकाउंट से राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की बात कही जाने लगी, देखते ही देखते बॉर्डर पर मौजूद लोग समझ नहीं सके कि ये कैसे सम्भव है.

हालांकि किसान एकता मोर्चा का ये पेज वेरिफाइड नहीं है. वहीं राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि, "मेरी गिरफ्तारी की खबरें भ्रामक हैं, मैं गाजीपुर बॉर्डर पर हूं और सब सामान्य है."

दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी साफ कर दिया है की, "ये खबर गलत है और अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी."

किसानों के 7 महीने पूरे होने और 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई आपातकाल की बरसी पर किसानों ने राज्यपालों को ज्ञापन सौपने का कार्यक्रम बनाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×