दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने आज यानी 14 फरवरी चल रहे किसानों के विरोध के मद्देनजर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें सभी यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलग-अलग सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध के बारे में सचेत किया गया है. घर से निकलने से पहले जानें दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी...
पीक समय के दौरान यात्रा ना करें
सिंघू बॉर्डर से आगे NH-44 को आम यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. NH-44-सोनीपत/पानीपत की ओर जाने वाली अन्य जुड़ी हुई सड़कें भी प्रभावित हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर NH-9 की 2 लेन और NH-24 की 1 लेन आम जनता के लिए खुली है. ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, इसी तरह डीएनडी की 2 लेन भी यात्रियों के लिए खुली हैं.
हालांकि, यातायात की गति धीमी रहेगी, इसलिए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं और विशेष रूप से पीक आवर्स के दौरान इन हिस्सों से बचें.
एडवाइजरी के अनुसार, NH-44 और सभापुर बॉर्डर पर हरियाणा जाने वाले वाहनों को सर्विस लेन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (6 K मंडोला मसूरी- खेकड़ा (14 KM) एक्सप्रेसवे (19 KM) - राय कट (NH-44) लेना होगा.
गाजियाबाद से दिल्ली की ओर आने वाला यातायात आईएसबीटी आनंद विहार के पास महाराजपुर बॉर्डर से वैशाली-कौशांबी के रास्ते प्रवेश किया जा सकता है.
ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि गाजियाबाद से गाजीपुर सीमा से दिल्ली की ओर आने वाला यातायात खोड़ा कॉलोनी, मयूर विहार फेज-III से पेपर मार्केट, प्रगति मार्ग, मयूर विहार फेज-III होते हुए भी प्रवेश किया जा सकता है.
इस बीच, सिंघू और टिकरी बॉर्डर बंद होने के कारण किसानों के मार्च को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए अधिकारियों ने 14 फरवरी को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई:
गाजीपुर, सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर मल्टी-लेयर बैरिकेड्स, कंक्रीट ब्लॉक, लोहे की कीलें और कंटेनरों की दीवारें लगाई गई हैं, साथ ही दंगा-रोधी गियर में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के तहत मध्य दिल्ली में कई स्थानों पर मेटल और कंक्रीट के बैरिकेड लगाए गए हैं.
बता दें, संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और ऋण माफी पर कानून सहित अपनी मांगों के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली की ओर आ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)