ADVERTISEMENTREMOVE AD

15-28 मार्च के बीच प्रदर्शन तेज करेंगे किसान संगठन,26 को भारत बंद

कृषि कानून के विरोध में किसान संगठन 15 से 28 मार्च तक करेंगे विरोध-प्रदर्शन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कृषि कानून के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के 105 दिन होने पर आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए एक रूपरेखा तैयार की गई है। जिसके तहत 15 मार्च से 28 मार्च तक सरकार पर दबाव बनाने के लिए रणनीति बनाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान संगठन 15 से 28 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों और प्रदर्शन के जरिए विरोध जताएंगे.

26 मार्च को भारत बंद का आह्वान

संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मार्च को आंदोलन के 4 महीने पूरे होने पर भारत बंद का आह्वान किया है. इससे पहले किसान संगठन 15 से 28 मार्च तक विभिन्न आयोजनों के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करेंगे:

  • 15 मार्च को कॉरपोरेट विरोधी दिवस व सरकार विरोधी दिवस मनाया जाएगा. इसमें डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस व अन्य आवश्यक वस्तुओं के बढ़ रहे दामों के खिलाफ DM और SDM को ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
  • वहीं इसी दिन देशभर के रेलवे स्टेशनों पर मजदूर संगठनों के साथ निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा.
  • 17 मार्च को मजदूर संगठनों व अन्य संगठनों के साथ 26 मार्च के प्रस्तावित भारत बंद को सफल बनाने के लिए एक कन्वेंशन किया जाएगा.
  • 19 मार्च को ‘मुजारा लहर’ का दिन मनाया जाएगा और FCI और खेती बचाओ कार्यक्रम के तहत देशभर की मंडियों में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे.
  • 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर देशभर के नौजवान दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे.
  • 28 मार्च को देशभर में होलिका दहन के दिन कृषि कानून जलाए जाएंगे.

दरअसल 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×