ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन:100 दिन पूरे, आज KMP एक्सप्रेस वे को रोकेंगे किसान

आज किसानों ने काला दिवस मनाते हुए कई टोल प्लाजा को फ्री करने का भी ऐलान किया है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रदर्शन के शुक्रवार को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर शनिवार को किसानों ने अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

किसानों ने शनिवार को अलग-अलग जगह टोल प्लाजा को फ्री करने का ऐलान किया है. इसके अलावा 'काला दिवस' मनाते हुए कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस वे पर पांच घंटे का ब्लॉक भी लगाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने बताया डासना, दुहाई, बागपत, दादरी और ग्रेटर नोएडा के टोल प्लाजा को फ्री किया जाएगा.

बता दें दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान पिछले 100 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. किसानों की मुख्य मांग नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की है. किसान संगठनों और सरकार के बीच अब तक 11 दौर की वार्ता हो चुकी है. सरकार ने कानूनों को 18 महीने के लिए लागू ना करने का प्रस्ताव भी दिया था. लेकिन किसानों ने इसे मानने से इंकार कर दिया.

मध्यप्रदेश में की जाएंगी किसान पंचायतें

किसान संगठनों ने मध्यप्रदेश के छत्तरपुर में पिछले 87 दिनों से जारी किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासन ने उन्हें अब तक टेंट लगाने की अनुमति या कोई दूसरी सुविधा नहीं दी थी. संयुक्त किसान मोर्चा के प्रेस नोट के मुताबिक, 3 और 4 मार्च को जब वहां महापंचायत आयोजित की गई, उसके बाद यह अनुमतियां दी गईं. आने वाले समय में मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें ये भी: क्यों ‘खामोश’ हैं मायावती,क्या है 2022 के लिए बीएसपी की रणनीति?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×