ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कमजोर हुआ आंदोलन, क्या बॉर्डर से लौट रहे किसान? टिकैत का जवाब

किसान नेताओं ने कहा- मांगे पूरी होने तक लगातार चलता रहेगा आंदोलन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे होने वाले हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की अब भी वही मांग है कि एमएसपी पर कानून बनाया जाए और तीनों कानून रद्द हों. लेकिन सरकार ऐसा कुछ भी करने के मूड में नहीं दिख रही है. 20 जनवरी के बाद से अब तक बातचीत पर पूरी तरह ब्रेक लगा है. तमाम मंत्री और खुद प्रधानमंत्री बातचीत का जिक्र कर चुके हैं, लेकिन बातचीत का प्रस्ताव अब तक नहीं दिया गया. इस बीच आंदोलन अब कितनी मजबूती के साथ खड़ा है और उससे जुड़े तमाम सवालों को लेकर हमने किसान नेता राकेश टिकैत से बातचीत की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नहीं व्यापारी चला रहे सरकार- टिकैत

26 जनवरी की घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा बन चुके हैं. आंदोलन को लेकर उठ रहे तमाम सवालों को लेकर हमने राकेश टिकैत से बात की. इस बातचीत में टिकैत ने बताया कि सरकार की ये चुप्पी कुछ इशारा कर रही है, सरकार आंदोलन को लेकर कुछ न कुछ प्लान बना रही है. उन्होंने कहा,

“बातचीत को लेकर सरकार लगातार झूठ बोल रही है, बातचीत करना नहीं चाहती है. अगर सरकार बीजेपी की होती तो कोई दिक्कत नहीं थी, तब बातचीत हो जाती. लेकिन सरकार को तो व्यापारी चला रहे हैं. बड़ी कंपनियां चला रही हैं. इसीलिए बातचीत नहीं हो रही.”

बॉर्डर छोड़कर क्यों लौट रहे हैं किसान?

अब तमाम मीडिया चैनलों और सोशल मीडिया पर दिल्ली के बॉर्डर की तस्वीरें खूब दिखाई जा रही हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन अब खात्मे की तरफ है, क्योंकि भीड़ लगभग खत्म हो चुकी है और किसान लौट रहे हैं. इस सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा,

“भीड़ कम नहीं हो रही है, लोग दिन में टेंट में रहते हैं. जो लोग जा रहे हैं, वो अपना कामकाज निपटाने के लिए जा रहे हैं. भीड़ का कम होने का मतलब आंदोलन का खत्म होना नहीं है. अगर किसान खेत में काम कर रहा है तो वो उसकी कमजोरी नहीं है.”

हमने टिकैत से किसान आंदोलन में छाई शांति और आगे की रणनीति को लेकर भी सवाल पूछा. जिसमें उन्होंने हमें बताया कि, हम आंदोलन लगातार चलाते रहेंगे. पूरे देशभर में मीटिंग चलेंगीं. आगे की रणनीति बैठकों में ही तैयार होगी.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा किसान आंदोलन

अब करीब 100 दिन से चल रहे प्रदर्शन में हजारों किसानों के खाने-पीने और बाकी चीजों की व्यवस्था को लेकर भी अब मुश्किलें बढ़ रही हैं. आर्थिक तंगी के सवाल पर टिकैत ने कहा कि,

“आर्थिक तंगी तो होगी ही, लोगों के लिए पानी का खर्चा बढ़ रहा है. बाकी खर्चे बढ़ रहे हैं. गांव के लोग इन चीजों को लेकर आ रहे हैं. इन चीजों के लिए दिक्कत आ रही है. हम लोगों से चंदा इकट्ठा करने के लिए कह रहे हैं. लेकिन गांव में काफी लोग हैं, जो आंदोलन को ऐसे ही चलाते रहेंगे. सरकार आंदोलन की तरफ आंख उठाकर भी ना देखे.”

टिकैत ने कहा कि सरकार सबसे पहले एमएसपी पर कानून बनाए. इसके बाद कानूनों को खत्म करने को लेकर कमेटी से सरकार बात करे. इस कमेटी में किसानों पर दर्ज मुकदमे और बाकी तमाम चीजों पर बात हो. जब कमेटी सभी मामलों का निपटारा कर देगी तो आंदोलन खत्म हो जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×