ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजीपुर बॉर्डर से कील हटाए जाने पर पुलिस बोली, री-पोजिशनिंग हो रही

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच गुरुवार सुबह इस तरह की तस्वीरें और वीडियो सामने आए, जिनमें दिखा कि बैरिकेडिंग के पास लगी कीलें हटाई जा रही हैं. हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर स्पष्टीकरण जारी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा है, ‘’ऐसी वीडियो और तस्वीरें सर्कुलेट हो रही हैं, जिनमें यह दिखाया जा रहा है कि गाजीपुर बॉर्डर से कीलें हटाई जा रही हैं. इनकी सिर्फ जगह बदली जा रही है. बॉर्डर पर व्यवस्था की पोजिशन पहले जैसी ही है.’’

किसानों से मिलने पहुंचे विपक्षी दलों के नेता

एनडीटीवी के मुताबिक, गुरुवार को प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने के लिए 10 राजनीतिक दलों के 15 सांसद गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. इन नेताओं में शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल, एनसीपी की सुप्रिया सुले, डीएमके की कनिमोझी और टीएमसी के सौगत रॉय शामिल थे.

इस बारे में हरसिमरत कौर ने बताया, ‘’हम यहां आए क्योंकि इस मुद्दे (किसानों के प्रदर्शन) पर संसद में चर्चा कर सकें, स्पीकर हमें यह मुद्दा उठाने नहीं दे रहे. अब सभी पार्टियां, यहां जो हो रहा है, उसकी डीटेल्स देंगी.’’

इसके अलावा उन्होंने कहा, '' मीडिया में निकल रहा है कि किस तरह 13 लेवल की बैरिकेडिंग की गई है, इतना तो हिंदुस्तान के अंदर पाकिस्तान बॉर्डर पर भी नहीं है.''

अकाली दल की नेता ने ट्वीट कर कहा कि सांसदों को भी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों से नहीं मिलने दिया जा रहा, यह सही मायने में लोकतंत्र के लिए 'काला दिन' है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×