सरकार ने दिल्ली पुलिस के अपील पर सिंघु और टिकरी (दिल्ली-हरियाणा) सीमा, और गाजीपुर (दिल्ली-उत्तर प्रदेश) सीमा में दो दिनों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी को निलंबित कर दिया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक सप्ताह के भीतर हिंसा की दो हालिया घटनाओं के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है.
26 जनवरी की किसान रैली के दौरान हिंसा की खबरें सामने आईं थीं और शुक्रवार को सिंघु सीमा पर झड़प की खबरें सामने आई थीं.
31 जनवरी रात 11 बजे तक सस्पेंड
सरकार के आदेशों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सिंघु, गाजीपुर और टिकरी और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को 29 जनवरी रात 11 बजे से 31 जनवरी रात 11 बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. सिंघु सीमा पर शुक्रवार दोपहर हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 44 लोगों को गिरफ्तार किया था. झड़प में अलीपुर एसएचओ प्रदीप कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
26 जनवरी को भी, दिल्ली के कई हिस्सों में हिंसक झड़प के बाद, एहतियात के तौर पर कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस की हिंसा के संबंध में 25 मामले दर्ज किए हैं.
(इनपुट: IANS से भी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)