ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, अब तेज होगा आंदोलन

सरकार के दिए प्रस्ताव में क्या?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को एक लिखित प्रस्‍ताव भेजा था. जिस पर अब किसानों ने अपना जवाब दिया है. किसान संगठनों ने आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. किसानों ने साफ तौर पर कहा कि उनकी मांग तीनों कानूनों को रद्द करने की है.

क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा, “हम सरकार के प्रस्तावों को खारिज करते हैं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों ने अब अपना आगे का प्लान बताते हुए कहा कि आंदोलन को और तेज किया जाएगा. किसानों ने कहा कि ये प्रस्ताव पूरे भारत के किसानों का बड़ा अपमान है. बीजेपी सरकार के प्रस्ताव में नया कुछ नहीं है, उल्टा एक दो बातों पर सरकार पीछे हटी है. किसान नेताओं ने बताया-

  • जयपुर दिल्ली हाईवे को 12 दिसंबर तक रोक दिया जाएगा
  • 12 दिसंबर को पूरे देशभर के टोल प्लाजा होंगे फ्री
  • हमें ये कानून निरस्त करवाना है और एमएसपी पर गारंटी का कानून चाहिए
  • 14 दिसंबर को पूरे देश में धरना प्रदर्शन होगा
  • रिलायंस के खिलाफ भी पूरे देश में प्रोटेस्ट होगा, पोर्ट किए जाएंगे जियो सिम
  • अंबानी और अडानी की हर कंपनी का बायकॉट किया जाएगा
  • बीजेपी नेताओं के ऑफिसों का पूरे देशभर में घेराव किया जाएगा

बता दें कि मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह से किसान संगठनों की मुलाकात हुई थी जिसके बाद सरकार ने किसानों को एक प्रस्ताव का सुझाव देने की बात कही थी. जिसके बाद आज सरकार की तरफ से किसानों को 20 पन्ने का एक प्रस्ताव भेजा गया था.

सरकार के दिए प्रस्ताव में क्या?

सरकार की तरफ से किसानों को जो प्रस्ताव दिया गया है उसमें एमएसपी को लेकर उठने वाले संशय का जवाब दिया गया है. सरकार ने एमएसपी को लेकर कहा है

  • नए अधियनियमों में समर्थन मूल्य की व्यवस्था और सरकारी खरीदी में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है.
  • समर्थन मूल्य के केंद्रों की स्थापना का अधिकार राज्य सरकारों को है और वो इन केंद्रों को मंडियों में स्थापित करने के लिए स्वतंत्र हैं.
  • केंद्र सरकार द्वारा लगातार समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था मजबूत की गई है, जिसका उदाहरण इस साल की रबी और खरीफ की बंपर खरीदी है.

सरकार ने किसान की बिजली सेंशोधन बिन से जुड़ी एक और अहम मांग पर जवाब दिया है. सरकार ने प्रस्ताव में कहा है कि वह बिजली संशोधन बिल 2020 नहीं लाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×