ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र से बैठक के बाद बोले किसान- जारी रहेगा प्रदर्शन,फिर होगी बात

कृषि कानूनों को लेकर सरकार ने किसान नेताओं को दिया प्रजेंटेशन

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों के साथ केंद्र सरकार की बातचीत खत्म हो चुकी है. इस बातचीत में कोई भी नतीजा नहीं निकला है. साथ ही किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगों को नहीं मान लिया जाता. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि बैठक में एक दूसरे के प्रति कई मामलों को लेकर समझ बनी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन के बीच इस अहम बैठक के बाद बाहर निकले केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि 3 दिसंबर को अब चौथे चरण की बातचीत का दौर शुरू होगा. उन्होंने कहा,

“तीसरे दौर की बातचीत हुई. बातचीत काफी सकारात्मक रही. अब परसों बातचीत का चौथा चरण शुरू होगा. तब तक किसान नेता अपने और बिंदु लेकर आएंगे, जिन पर चर्चा होगी. हम किसान भाइयों से अपील करते हैं कि वो अपना आंदोलन वापस लें और बातचीत करें. हम चाहते थे कि एक छोटा ग्रुप बने, लेकिन किसानों ने कहा कि सभी को मिलाकर बातचीत होनी चाहिए. इसीलिए हम बातचीत के लिए तैयार हैं.”
0

किसान बोले- प्रदर्शन रहेगा जारी

किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने उन्हें कमेटी बनाकर मुद्दे सुलझाने का आश्वासन दिया है. आगे की बातचीत के बाद ही कुछ तय हो पाएगा. प्रदर्शन को लेकर किसान नेताओं ने कहा कि प्रदर्शन जारी रहेगा और इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा.

बता दें कि किसानों को सरकार ने कृषि कानूनों को लेकर समझाने की कोशिश की. इसके साथ ही एमएसपी को लेकर एक प्रजेंटेशन भी दिया गया. हालांकि किसान अब तक अपनी मांगों पर अड़े हैं और कह रहे हैं कि केंद्र को इस कानून को वापस लेना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×