कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले करीब दो महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन अब नया मोड़ ले रहा है. यूपी प्रशासन की कार्रवाई के बाद कहा जा रहा था कि गाजीपुर में किसान आंदोलन कमजोर पड़ जाएगा, लेकिन तस्वीर एकदम बदल गई है. 28 जनवरी को किसान नेता और बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत के भावुक वीडियो ने गाजीपुर बॉर्डर पर नया जनसैलाब खड़ा कर दिया है. मुजफ्फरनगर, बिजनौर और पश्चिमी यूपी से भारी संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
षड्यंत्र तोड़ने के लिए हमें सब कुछ ठीक करना है: योगेंद्र यादव
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा, ''पिछले 72 घंटों में जो षड्यंत्र हुआ है उसको तोड़ने के लिए अगले 72 घंटों में अब हमें सब कुछ ठीक करना है. देश के हर किसान के घर से 1-1 साथी मोर्चे पर पहुचेंगे और मोर्चे को मजबूत करेंगे.''
एक इंच पीछे मत हटिए: किसानों से राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ''मैं किसानों से कहना चाहता हूं हम सब आपके साथ हैं. एक इंच पीछे मत हटिए, ये आपका भविष्य है. ये जो 5-10 लोग आपका भविष्य चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं, इन्हें मत चोरी करने दीजिए, हम आपकी पूरी मदद करेंगे.''
राकेश टिकैट ने बताया- क्यों किया गिरफ्तारी देने से इनकार
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ''सरकार ने साजिश कर आंदोलन 20 फीट गहरे गड्ढे में उतार दिया था, लोगों को किसानों के झंडे से नफरत हो जाती. यहां पर 2 हजार पुलिस के लोग थे हमें ऐतराज नहीं था. (हमसे कहा कहा था कि) गिरफ्तारी दे दो या जगह छोड़कर चले जाओ.. मैंने कहा गिरफ्तारी ले लो दो-चार हम नेताओं की, लेकिन आंदोलन खत्म नहीं होगा...लेकिन मुझे समझ आ गया था, 84 के दंगों से खतरनाक स्थिति होगी... फिर मैंने कहा ना गिरफ्तारी दूंगा ना आंदोलन खत्म होगा...पानी हटाया तो मैंने कहा कि जब तक गांव से पानी नहीं आएगा, पानी नहीं पियूंगा.''
सरकार हठधर्मी हो रही है: नरेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने कहा, ''सरकार हठधर्मी हो रही है, अगर सरकार चाहती तो फैसला बहुत जल्दी हो जाता. अगर मुद्दे का हल नहीं होता तो गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन चलेगा.''