ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन: अब अकाली दल नेता सुखबीर बादल पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर

बॉर्डर पर पहुंच कर सुखबीर सिंह बादल ने किसानों को समर्थन देने की बात कही 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

किसान प्रदर्शन को गाजीपुर बॉर्डर ने एक नई लहर दी है, इसकी बात की तस्दीक वो विपक्षी नेता कर रहे हैं जो शुक्रवार के बाद से लगातार किसान प्रदर्शन में पहुंच रहे हैं. अब रविवार को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की बता दें कि अकाली दल ने किसान कानूनों के विरोध में एनडीए से नाता तोड़ लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

67 दिन का हुआ किसान आंदोलन

इस आंदोलन को रविवार को कुल 67 दिन हो गए. स्थिति ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा था कि अगर किसान, कृषि मंत्री के दिए गए प्रस्ताव पर राजी हैं तो सरकार तुरंत बातचीत के लिए तैयार है. अब तक 11 दौर की बातचीत किसान और सरकार के बीच हो चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा है, “हम दबाव में समझौता नहीं करेंगे. गिरफ्तार किए गए हमारे किसान भाइयों को रिहा कर दिया जाए और चीजें सुव्यवस्थित हो जाएंगी, तब हम सरकार से बात करेंगे.”

प्रदर्शन को मिल रहा विपक्षी पार्टियों का समर्थन

गुरुवार को राकेश टिकैत का वीडियो सामने आने के बाद पश्चिमी यूपी, हरियाणा के अलग-अलग गांवों से किसान उठकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने लगे. इतना ही नहीं मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई गई, जिसमें भारी संख्या में किसानों ने हिस्सा ले रहे हैं. अब ये समर्थन सिर्फ किसानों के स्तर पर नहीं मिल रहा, बल्कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियां भी खुलकर किसानों के समर्थन में आ रही हैं.

इससे पहले शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, अलका लांबा, आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आरएलडी नेता जयंत चौधरी पहुंचे. शनिवार को इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय चौटाला भी राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे. कुल मिलाकर गाजीपुर प्रदर्शन स्थल किसान आंदोलन का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×