ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बैठक से पहले सरकार तक पहुंच पाई किसानों के ट्रैक्टर की आवाज?

किसानों के शक्ति प्रदर्शन का सरकार पर नहीं दिख रहा ज्यादा असर, फिर बेनतीजा रह सकती है बैठक

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार और किसानों के बीच शुक्रवार 8 जनवरी को अगले दौर की बैठक होने जा रही है. लेकिन इस बैठक से ठीक पहले किसानों ने अपनी ताकत सरकार को दिखाने की कोशिश की है. किसानों के इस ट्रैक्टर मार्च को बैठक से ठीक पहले किसानों का शक्ति प्रदर्शन कहा जा रहा है. जिसमें हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. अब कहा जा रहा है कि कल होने वाली बैठक में किसानों की इस हुंकार का असर नजर आ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

...तो कहां तक पहुंची ट्रैक्टरों की आवाज?

अब भले ही किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर ट्रैक्टर घुमाकर इसकी आवाज लुटियंस दिल्ली तक पहुंचाने की कोशिश की हो, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि केंद्र सरकार के कानों में जूं तक रेंगी हो. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि बीजेपी के कई नेता और खुद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाव-भाव बता रहे हैं.

बुधवार 7 जनवरी को हजारों किसानों को दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने देखा, वहीं पिछले करीब डेढ़ महीने से महिला और अन्य किसान दिल्ली की सीमाओं पर टेंट के नीचे बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन ये आंदोलन जितना बढ़ रहा है, उसे लोगों की नजरों में उतना ही दूसरा एंगल देने की कोशिश भी हो रही है. बीजेपी लगातार ट्वीट कर रही है कि ये विपक्षी नेताओं का आंदोलन है. तरह-तरह की रिपोर्ट शेयर कर बताया जा रहा है कि आंदोलन राजनीतिक स्वार्थ के चलते हो रहा है.

हम बैठक की चर्चा के बीच ये बातें आपको इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि यही इस बात का सबूत हैं कि किसानों की आवाज का असर केंद्रीय मंत्रियों पर नहीं पड़ने जा रहा है. यानी 8वें दौर की बैठक में भी केंद्रीय कृषि मंत्री किसानों से सिर्फ और सिर्फ संशोधनों की बात करने वाले हैं. कानूनों को खत्म करने का विचार तक नहीं नजर आ रहा है.

दरअसल ऊपर हमने बीजेपी की बात की और बताया कि कैसे आंदोलन को राजनीतिक बताया जा रहा है. लेकिन बीजेपी के इसी ट्वीट को खुद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से रीट्वीट किया गया है. ये रीट्वीट तब हुआ है, जब दिल्ली की सीमाओं पर किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे थे.

बीजेपी के आधिकारिक हैंडल से किए गए इस ट्वीट में एक ग्राउंड रिपोर्ट का जिक्र करते हुए लिखा है, "दिल्ली के सिंघु और हमीदपुर गांव के किसानों का कहना है कि कृषि सुधार कानूनों से किसानों को लाभ ही लाभ हैं. किसानों का स्पष्ट मत है कि ये आंदोलन किसानों के हित के लिए नहीं, बल्कि राजनीतिक स्वार्थ के चलते हो रहा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ इशारा कर रहे कृषि मंत्री के ट्वीट

अगर आप सोच रहे हैं कि कृषि मंत्री ने सिर्फ रीट्वीट ही तो किया है, तो आपको बता दें कि अगर मंत्री जी के ट्विटर हैंडल पर थोड़ी दूर तक नजर डालें तो ऐसे कई ट्वीट मिल जाएंगें, जहां पर कृषि कानून समर्थक किसानों के हवाले से कहा गया है कि कानून खत्म करने की कोई जरूरत नहीं है. कुछ ट्वीट में ये भी कहा गया है कि सरकार को किसी भी दबाव में आने की कोई जरूरत नहीं है.

तो आपने अब तक जो कुछ भी पढ़ा है, उसके बाद शायद बताने की जरूरत ना पड़े कि कल की बैठक में किसानों के इस ट्रैक्टर मार्च का सरकार पर कितना असर पड़ने वाला है. कुल मिलाकर सरकार यही चाहती है कि किसान कानूनों को खत्म करने के अलावा कोई विकल्प बताए. वहीं किसानों का कहना है कि वो तो 2024 के लोकसभा चुनावों तक दिल्ली में बैठने के लिए तैयार हैं. ऐसे में 8 जनवरी को होने वाली बैठक में भी गतिरोध होने के पूरे आसार हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंदोलन के लिए निर्णायक हो सकती है बैठक

हालांकि ये बैठक इस बात के लिए निर्णायक हो सकती है कि सरकार अपना रुख साफ कर दे और बता दे कि वो किसी भी हाल में कानूनों को तो वापस नहीं लेने जा रही है. या फिर ये हो सकता है कि किसान इस बार सरकार से दो टूक जवाब मांग ले कि आखिर कानूनों को लेकर उसकी इच्छा क्या है? अगर सरकार बार-बार टालने की बजाय इस बार साफ कर देती है तो फिर इस आंदोलन का क्या रंग-रूप होगा, कैसे इसे चलाया जाएगा और कब तक चलाया जाएगा, इन सारी बातों का जवाब भी मिल जाएगा.

साथ ही एक प्रस्ताव की चर्चा भी है, जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिए राज्यों को कानून लागू करने या नहीं लागू करने की छूट दे सकती है. हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर ऐसा कहा या सुना नहीं गया है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बात नहीं बनी तो सरकार का आंदोलन भी होगा तेज

अब किसानों ने अपने इस ट्रैक्टर मार्च को 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड का एक छोटा सा ट्रेलर बताया है. यानी आंदोलन आगे तेज होगा. लेकिन अगर बातचीत बेनतीजा हुई तो सरकार भी किसानों के खिलाफ अपना "आंदोलन" तेज कर सकती है. समर्थक किसान संगठनों को जुटा लिया गया है, ट्विटर पर कृषि मंत्री #FarmersWithModi हैशटैग के साथ हर ट्वीट कर रहे हैं और तमाम समर्थक तो सोशल मीडिया पर मोर्चा पहले से ही संभाले हुए हैं. तो किसानों के साथ-साथ ये "आंदोलन" भी रफ्तार पकड़ेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×