ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान ट्रैक्टर परेड में हिंसा: ट्रैफिक प्लान जारी, ये रूट हुए बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट किए डायवर्ट, कमर्शियल वाहनों पर भी रोक

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा के बाद अब सुरक्षा के नजरिए से कई कदम उठाए जा रहे हैं. प्रदर्शन के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि दिल्ली की कौन सी सड़कों को बंद या फिर डायवर्ट किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, एनएच-44 जीटेकी रोड की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को सिंघु शनि मंदिर, अशोक फार्म/जॉन्टी टोल, हामिदपुर, सुंदरपुर माजरा, जींदपुर, कदीपुर, कुशक कॉलोनी, मुकरबा चौक और जीटेके डिपो से डायवर्ट कर दिया गया है.

बवाना रोड की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को जेल रोड, केएनके मार्ग, जी3एस मॉल, मधुबन चौक, हैलीपैड टी-प्वाइंट, उत्सव रोड, DSIIDC रोड सेक्टर-4, नरेला बवाना रोड, चित्र धर्म कांटा, झंडा चौक से डायवर्ड किया गया है.

वहीं कांझीवाला रोड की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को कराला, कांझीवाला गांव, जॉन्टी टोल, कुतबगढ़-गढ़ी रोड से डायवर्ट किया गया है. साथ ही आम पब्लिक को हिदायत दी गई है कि, एनएच-44-जीटेके रोड, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बादली मेट्रो स्टेशन, बादली बवाना रोड, बवाना चौक और कांझीवाला रोड से जाने से बचें.

नजफगढ़ इलाके के लिए भी एडवाइजरी

  • किराड़ी मोड़ से रोहतक रोड में ट्रैफिक की आवाजाही की इजाजत नहीं है, इसे मंगोलपुरी की तरफ डायवर्ट किया गया है.
  • घेवरा मोड़ से ट्रैफिक को कांझीवाला की तरफ डायवर्ट किया गया है.
  • पीरागढ़ी चौक से ट्रैफिक को डिस्ट्रिक्ट सेंटर की तरफ डायवर्ट किया गया है.
  • झटिकरा मोड़ नजफगढ़ से कमर्शियल वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है.
  • द्वारका मोड़ से दिल्ली गेट की तरफ से किसी भी कमर्शियल वाहन को आने की इजाजत नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×