ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रतिकूल परिस्थिति ने टिकैत बंधुओं के बीच मिटाई दूरियां

भाई राकेश टिकैत के लिए सामने आने आए किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रतिकूलता अक्सर दूरी मिटाने का काम करती है, जैसा कि टिकैत बंधुओं के बीच हुआ है. महेंद्र सिंह टिकैत के बड़े बेटे नरेश टिकैत, शक्तिशाली बलियान खाप के प्रमुख हैं और छोटे बेटे, राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता हैं, जो किसानों के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं.

नरेश टिकैत को अपने पिता की विरासत स्वभाविक रूप से मिली है, लेकिन राकेश टिकैत हालिया किसान आंदोलन की वजह से लोकप्रिय किसान नेता के रूप में उभरे हैं.

भले ही दोनों एक ही संगठन से हों, दोनों के बीच मतभेद सार्वजनिक है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, गणतंत्र दिवस की हिंसा के बाद चल रहे किसान आंदोलन में जो घटनाक्रम हुए हैं, वे जाहिर तौर पर दोनों भाइयों को करीब ले आए हैं.

राकेश टिकैत हुए इमोशनल

राकेश टिकैत ने गुरुवार की रात को भावनात्मक अपील की थी, जिससे उनके समर्थक मजबूती से उनके साथ जुड़ गए और उन्होंने अपने भाई के साथ एक अनकही दूरी भी पाट दी

‘नरेश टिकैत ने शुक्रवार को घोषणा की कि ‘मेरे भाई के आंसू व्यर्थ नहीं जाएंगे’

शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के लिए नरेश टिकैत के आह्वान को पहले ही व्यापक समर्थन मिल गया है. महापंचायत औपचारिक रूप से शुरू होने से पहले ही मुजफ्फरनगर का जीआईसी मैदान खचाखच भरा हुआ था.हजारों किसान भारतीय किसान यूनियन के समर्थन में नारे लगा रहे हैं और टिकैत बंधुओं का पूरा समर्थन कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक स्थानीय किसान हर गोविंद त्यागी ने कहा, "हमारे नेता हमसे जो भी कहेंगे, हम करेंगे. अगर हमसे कहा जाता है तो हम दिल्ली में मार्च करने के लिए तैयार हैं। यह आंदोलन खत्म नहीं होगा, जैसा की कुछ लोग सोचते हैं."

सभी वरिष्ठ अधिकारी जीआईसी मैदान में हैं और सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×